-
सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेनी 23 साल की हो गई हैं। हाल ही में रेनी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल रेनी ने अपनी बर्थडे पार्टी में मां के दो एक्स बॉयफ्रेंड्स को इनवाइट किया था।
-
रेनी ने मां सुष्मिता सेन के साथ बर्थडे की ये फोटो शेयर की और लिखा- “मेरे जन्मदिन पर ढेर सारे प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. ये मेरे लिए पूरी दुनिया के समान हैं. बिना शर्त प्यार किया जाना भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद है. धन्यवाद मां और ढेर सारा प्यार. (Photo: Renee Sen/Instagram)
-
इस फोटो में रेनी और सुष्मिता सेन के साख रितिक भसीन दिख रहे हैं। रितिक संग सुष्मिता रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। फोटो पोस्ट कर रेनी ने पार्टी में आने के लिए रितिक को शुक्रिया कहा। रितिक ने भी इस फोटो को रीपोस्ट किया है। (Photo: Ritik Bhasin/Instagram)
-
इस तस्वीर में सुष्मिता अपने एक्स रोहमन शॉल के साथ दिख रही हैं। (Photo: Renee Sen/Instagram)
-
रोहमन शॉल ने इस फोटो के साथ सोशल मीडिया के जरिये रेनी सेन को बर्थडे विश किया। (Photo: Rohman Shawl/Instagram)
-
सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने भी रेनी सेन के साथ कुछ पुरानी फोटोज शेयर कर जन्मदिन पर आशीर्वाद दिया। (Photo: Charu Asopa Sen/Instagram)
-
चारू असोपा की तस्वीरों पर रेनी सेन ने रिप्लाई करते हुए लिखा- शुक्रिया मामी, आई लव यू..आपका आशीर्वाद मेरे लिए बहुत मायने रखता है। (Photo: Charu Asopa Sen/Instagram)