-
सुष्मिता सेन और टीवी एक्टर राजीव सेन और चारू असोपा का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में है। कुछ दिनों पहले ही दोनों का तलाक हुआ है। शादी के चार साल बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली और 8 जून को दोनों का तलाक हो गया। (Source: @rajeevsen9/instagram)
-
मगर तलाक के बाद राजीव और चारू की बॉन्डिंग पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गई है। हाल ही में राजीव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक्स वाइफ के साथ एक फोटो शेयर की है। (Source: @rajeevsen9/instagram)
-
इस फोटो की वजह से दोनों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। फोटो में दोनों की नजदीकियों पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर इतना ही प्यार है तो तलाक क्यों लिया। (Source: @rajeevsen9/instagram)
-
बता दें, राजीव सेन और चारू असोपा एक बेटी के माता पिता हैं। तलाक लेने के बाद भी दोनों अपनी बेटी की वजह से साथ में सयम बिताते हुए नजर आते हैं और एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी बने हुए हैं। (Source: @rajeevsen9/instagram)
-
राजीव ने अपने एक लेटेस्ट व्लॉग में ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए चारू के साथ शेयर की गई तस्वीर पर उठ रहे सवाल का जवाब दिया है। एक्टर ने कहा मैं और चारू हर दूसरे कपल की तरह एक कठिन दौर से गुजरे हैं, लेकिन फर्क इतना है हमारी चीजें ज्यादा पब्लिक हुई हैं। (Source: @rajeevsen9/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “रही फोटो की बात, मैं और चारू फोटोज अपलोड करने को लेकर बिंदास हैं। फोटो अच्छी लगी तो अपलोड कर देते हैं, ये नहीं सोचते लोग क्या कहेंगे। लोग जो सोचेंगे सोचने दो, हमें जो करना है करेंगे।” (Source: @rajeevsen9/instagram)
-
राजीव ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “लोग जज करते हैं अबी तो तलाक हुआ है और लवी डवी फोटोज डाल दी। आप कौन होते हैं जज करने वाले?” (Source: @rajeevsen9/instagram)
-
जब राजीव से उनके फैंस ने दोबारा चारू से शादी करने के लिए कहा तो एक्टर ने कहा, “अभी ये कहना जल्दबाजी होगी। तलाक के पेपर साइन करने के बाद ये बॉन्ड और स्ट्रॉन्ग हो गया है।” (Source: @rajeevsen9/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “हम समझ चुके हैं पेपर पर साइन कर लेने से हमारे रास्ते अलग नहीं हो सकते। खासतौर पर जब हमारा बच्चा हो।” (Source: @rajeevsen9/instagram)
-
बता दें, राजीव सेन और चारु असोपा ने साल 2019 में शादी की थी। हालांकि, एक साल के बाद ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। दोनों ने अपने रिश्ते को कई मौके दिए और इस बीच साल 2021 में उनकी बेटी जियाना का जन्म हुआ। (Source: @rajeevsen9/instagram)
