-

Charu Asopa Rajeev Sen Divorce: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा राजीव सेन से अलग हो रही हैं। दोनों तलाक की प्रक्रिया में हैं। चारू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह नहीं चाहती हैं कि उनकी बच्ची पर किसी तरह का नकारात्मक असर पड़े इसीलिए वह बेटी को राजीव सेन से दूर रखना चाहती हैं। चारू और राजीव के अलावा और भी कई टीवी सेलेब्स हैं जो पेरेंट बनने के बाद अलग हुए। आइए डालते हैं उनमें से कुछ चर्चित नामों पर एक नजर:
-
निशा रावल औऱ करण मेहरा का डिवोर्स हो चुका है। दोनों के बेटे कविश की कस्टडी अभी निशा के पास है। हालांकि करण बेटे को अपने पास लाने के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं।
-
बंटी नेगी से अलग होने के बाद काम्या पंजाबी ने बेटी आरा को अपने पास ही रखा।
-
राजा चौधरी औऱ श्वेता तिवारी के तलाक के बाद बेटी पलक मां के साथ रहीं।
-
अभिनव कोहली से तलाक के बाद श्वेता तिवारी ने बेटे रेयांश की कस्टडी अपने पास रखी है।
-
उड़ान फेम एक्ट्रेस गिन्नी विर्दी ने परमिंदर सिंह मल्ही पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक ले लिया था। तलाक के बाद बेटी गिन्नी के साथ ही रह रही हैं।
-
उर्वशी ढोलकिया जब 17 साल की थीं तभी जुड़वा बच्चों की मां बन गई थीं। बच्चों के जन्म के कुछ महीने बाद ही उनका तलाक हो गया। उर्वशी ने बच्चे अपने साथ ही रखे।