-
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के घर तस्वीरें।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
सुशांत का घर आर्ट और विंटेज आइटम्स से सजा हुआ है। सुशांत अपने लिविंग रूम को ट्रैवलिंग रूम कहते हैं क्योंकि यहां लगी पेंटिग्स से लेकर शो-पीस तक और फर्निचर से लेकर कमरे के पूरे लुक नॉस्टेल्जिक और फ्यूचरिस्टिक, दोनों की झलक दिखाई देती है।
-
सुशांत सिंह राजपूत को पीला रंग काफी पसंद है। इसलिए उनकी स्टडी रूम में एक पीले रंग की टेबल है जो दिखने में सदियों पुरानी लगती है, लेकिन टेबल पर ऐसी चीजें रखी हैं जो उन्हें अपने बचपन की याद दिलाती हैं।
-
सुशांत को किताबें पढ़ना अच्छा लगता है। उनके घर में किताबों का अच्छा-खासा कलेक्शन है। वह अपनी लाइब्रेरी को लेखकों से गुफ्तगू करने की जगह बताते हैं। जहां किताबों के जरिए लेखकों से गुफ्तगू होती है।
-
उनके घर में एक टेलिस्कोप भी है जिसे वह 'टाइम मशीन' कहते हैं। उन्होंने बताया कि इसके जरिए वह बुध ग्रह, बृहस्पति ग्रह के चांद और एंड्रोमेडा गैलेक्सी को देखते हैं।
-
सुशांत के इस रूम में एंटरटेनमेंट के लिए प्रोजेक्टर लगा है। वह बताते हैं कि उनकी दिली तमन्ना थी कि उनके घर में एक प्रोजेक्टर हो।
-
सुशांत बताते हैं कि पहले वह पायलट बनना चाहते थे। फिर इंजीनियर बनने का मन बनाया, लेकिन आखिर में एक्टर बन गए। वह कहते हैं कि एक्टर बनकर सब कुछ बना जा सकता है। उनके इस रूम में नासा यात्रा की तस्वीर से लेकर पायलट की ड्रेस में उनकी कुछ तस्वीरें लगी हैं। वहीं, कुछ स्पेस शटल्स के छोटे-छोटे मॉडल्स सजे हुए हैं।
-
सुशांत सिंह राजपूत के घर से अरब सागर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।