-

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 'राबता' फिल्म की अपनी को-स्टार कृति सैनन को अमृतसर की सैर कराई है। सुशांत, कृति को शहर के कई प्रमुख स्थानों पर ले गए। (Instagram)
-
दोनों कलाकारों ने इस हफ्ते की शुरुआत में दिनेश विजन द्वारा निर्देशित फिल्म का प्रचार शुरू किया है। वे शहर के एक ढाबे और गन्ने के जूस की दुकान पर गए। जहां पर उन्होंने गन्ने का जूस तो पिया ही साथ ही साथ ही दोनों ने भ्रमण के दौरान उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। (Instagram)
-
सुशांत ने अपनी इस फिल्म का आखिरी भाग इस साल के शुरुआत में इसी शहर में शूट किया था। अभिनेता ने 'सादा मूव' गाने की शूटिंग की थी, जिसमें अमृतसर के प्रसिद्ध स्थानों को दिखाया गया है। (Instagram)
-
सुशांत ने एक बयान में कहा, "दिनेश इस गाने में शहर की झलक चाहते थे और इसलिए हमने इसकी शूटिंग वास्तविक स्थानों पर तय की। (Instagram)
सबकी पहले से अच्छी तैयारियां करनी थी। यह एक चुनौतीपूर्ण काम था, लेकिन इसमें मौजमस्ती भी काफी थी।" 'राबता' 9 जून को रिलीज हो रही है। (Instagram)