-
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से सभी हैरान हैं। रविवार (14 जून) को सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में सुसाइड कर लिया था। उनके नौकर ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दम घुटने की वजह से जान जाने की बात सामने आई है। सुशांत के सुसाइड से फिल्म जगत की तमाम हस्तियां और उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं और सभी एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि अभिनेता ने मौत को गले लगा लिया। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने भी नौ जून को एक इमारत से छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उस मामले की जांच चल ही रही थी कि सुशांत के आत्महत्या की खबर सामने आई। सुशांत के अचानक निधन की खबर सुनकर उनके पिता बेहोश हो गए थे।
-
सुशांत पटना के रहने वाले थे। उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपनी मां के नाम एक भावुक पोस्ट लिखी थी। मां की तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर लिखी गई पोस्ट में राजपूत ने लिखा था, ''आंसुओं से वाष्पित धुंधला अतीत। खत्म न होने वाले सपने मुस्कुराहट का एक हिस्सा उकेर रहे हैं। और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच सामंजस्य बनाता हुआ।'' बता दें कि सुशांत अपनी मां के काफी करीब थे। उनकी मां का निधन साल 2002 में हो गया था। मां के निधन के बाद सुशांत टूट गए थे और यही वो साल था जब उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था।
-
सुशांत के पिता सरकारी अफसर रहे हैं। इसके अलावा उनके परिवार में चार बहनें हैं। बेटे की मौत के बाद पिता सदमे में हैं। आखिरी बार सुशांत ने पिता से फोन पर बात की थी और कहा था, पापा मैं ठीक हूं… आप मेरी चिंता मत करो। कोरोना में आप भी अच्छे से घर में रहो… मैं कोशिश करता हूं… जितनी जल्दी हो सके आपसे मिलने आता हूं… बस आप अपना ख्याल रखें और आराम से रहें। ये बातें सुशांत ने अपने पिता केके सिंह से शनिवार की शाम में कही थीं। लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये सपना बस कुछ पलों का है और रविवार की सुबह बेटे की मौत की खबर सुनाई देगी।
-
सुशांत की एक बहन के पति उनके जीजा ओपी सिंह हरियाणा में आइपीएस अधिकारी हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात ओपी सिंह मुख्यमंत्री कार्यालय में सलाहकार भी हैं।
-
सुशांत आखिरी बार अपने घर पटना 11 मई 2019 को गए थे। वह काफी दिन बिहार में रहे थे। जहां पर उन्होंने अपने पुराने दोस्तों और पड़ोसियों के साथ काफी यादें ताजा की थीं। उस दौरान सुशांत की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं।
-
अपनी बहन के साथ सुशांत।
-
अपनी बहनों और बचपन के दोस्तों संग सुशांत सिंह।
-
टेलीविजन धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में 'काय पो छे' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'शुद्ध देसी रोमांस', 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी', 'राबता', 'केदारनाथ' और 'सोनचिड़िया' जैसी फिल्मों में काम किया था।