-

फिल्म निर्माता दिबाकर बनर्जी की आगामी फिल्म ‘Detective Byomkesh Bakshy!’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत बांग्ला लेखक शराबिंदू बंदोपाध्याय के काल्पनिक चरित्र जासूस ब्योमकेश बक्शी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म से जुड़े कलाकारों और चरित्र 'ब्योमकेश बक्शी' श्रृंखला को पसंद करने वालों को इससे काफी उम्मीदें हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या ख़ास है जिसके लिए इसे देखा जाए… (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सुशांत सिंह राजपूत: बॉलीवुडे के उदीयमान सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने अभिषेक कपूर के साथ 'काई पो छे' से फिल्मी दुनिया में दस्तक दी। इसके बाद पिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'पीके' में इनके अभिनय को भी लोगों ने खूब सराहा। फिल्मों में समसामयिक किरदार निभाने वाले सुशांत के लिए ब्योमकेश बक्शी का किरदार वाकई में एक नया अनुभव होगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दिबाकर बनर्जी: फिल्म निर्माण की दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके दिबाकर बनर्जी ने पर्दे पर 'खोसला का घोसला' और 'ओए लकी, लकी ओए' फिल्म के जरिए पर्दे पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और सामाजिक मुद्दे पर फिल्म बनाने वाले दिबाकर के लिए यह पहला अवसर है जब वे इस किस्म की फिल्म बना रहे हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कोलकाता: पुराने कोलकाता में फिल्माए जाने की वजह से इस फिल्म में 1940 के समय का शहर (उपनिवेश) भी लोगों के लिए विशेष आकर्षण होगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
रहस्य: रहस्य और पहेली से भरी इस फिल्म में जासूस ब्योमकेश बक्शी किस तरह से परेशानियों को हल करता है, यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
ब्योमकेश बक्शी: यह फिल्म शराबिंदू बंदोपाध्याय के काल्पनिक चरित्र जासूस ब्योमकेश बक्शी पर आधारित है। यह पहली बार होगा जब सिनेमाई पर्दे पर ब्योमकेश के चरित्र को जीवंत रूप में दिखाया जाएगा। इस फिल्म की शुरुआत ब्योमकेश के पहले केस से किया जाएगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)