-
बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में सुरवीन समंदर की एक बोट से सैर करते हुए नजर आ रही हैं। सुरवीन के ग्लैमरस अंदाज को देखकर फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए सुरवीन ने कैप्शन लिखा, ''यहां पर सहज हूं, शांति है और सभी चीजें खूबसूरत हैं, क्योंकि आप वैसा ही करते हैं जैसे आप हैं। वैसा नहीं जैसा वे लोग हैं।'' फोटोज के साथ सुरवीन ने वेस्टर्न केपटॉउन की लोकेशन को भी शेयर किया है। एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, आप बहुत खूबसूरत हैं। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, आप बिल्कुल सुष्मिता सेन की तरह लग रही हैं। सुरवीन की तस्वीरों में कमेंट करने वाले फैन की संख्या हजारों में हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुरवीन 'हेट स्टोरी -2' में बोल्ड अवातर में नजर आई थीं। सुरवीन दिसंबर में शादी करने का खुलासा कर चुकी है। ( photo source: surveen chawla official instagram account)
-
तस्वीर में सुरवीन बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। ( photo source: surveen chawla official instagram account)
-
तस्वीर में अभिनेत्री सुरवीन ब्लैक लेस टॉप और पैंट में नजर आ रही हैं। ( photo source: surveen chawla official instagram account)
-
सुरवीन की फोटो के बैकग्राउंड में नीला समंदर नजर आ रहा है। ( photo source: surveen chawla official instagram account)
-
तस्वीर में सुरवीन चावला पोज देते हुए नजर आ रही हैं। ( photo source: surveen chawla official instagram account)
-
सुरवीन चावला बेहद अलग लुक में नजर आ रही हैं। ( photo source: surveen chawla official instagram account)
-
तस्वीर में बेहद डिफरेंट अवतार में दिखी सुरवीन चावला। ( photo source: surveen chawla official instagram account)
-
सुरवीन चावला के अलग अवतार की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। ( photo source: surveen chawla official instagram account)