-
27 दिसंबर को सोशल मीडिया पर सुरवीन चावला ने अपने सभी फैंस को उस समय चौंका दिया जब उन्होंने बताया कि उन्होंने शादी कर ली है। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स मे दावा किया गया कि उन्होंने साल 2015 में यानी दो साल पहले अक्षय ठक्कर के साथ शादी कर ली थी। मगर इसकी घोषणा करने के लिए कपल किसी अच्छे समय का इंतजार कर रहा था। (image Source: Instagram)
-
पिकविला के साथ हुई बातचीत में सुरवीन ने बताया कि उन्होंने शादी की बात इसलिए छुपा रखी थी क्योंकि उन्हें इसका असर अपने करियर पर पड़ने का डर था। (image Source: Instagram)
-
इस तस्वीर को शेयर करते सुरवीन ने कैप्शन दिया था- और इस तरह, एक असाधारण जिंदगी के बीच में, प्यार ने हमें परियों वाली कहानी दी। (image Source: Instagram)
सुरवीन ने 28 जुलाई, 2015 को अक्षय के साथ उत्तरी इटली में शादी की थी। (image Source: Instagram) सुरवीन और अक्षय की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए 2013 में हुई थी और उसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। (image Source: Instagram) -
सुरवीन ने पार्च्ड, अगली और हेट स्टोरी 2 जैसी फिल्मों में काम किया है। इससे पहले उन्होंने जैज बी के साथ मित्रां दे बूट नाम के म्यूजिक वीडियो में काम किया है। (image Source: Instagram)
