-
'हेट स्टोरी 2' की अभिनेत्री सुरवीन चावला ने रिएलिटी शो बिग बॉस के नौवें सीजन का हिस्सा बनने की खबरों को पूरी तरह से खारिज किया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में सुरवीन के शिरकत करने की खबरें पिछले कई दिनों से आ रही थीं। तमाम खबरों पर विराम लगाते हुए सुरवीन ने कहा कि मैं बिग बॉस के लिए ठीक इंसान नहीं हूं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा) -
सुरवीन ने कहा, 'मैं शो की बड़ी फैन हूं। पर मैं शो के लिए सही इंसान नहीं हूं। सुरवीन की फिल्म 'हेट स्टोरी 2' लोगों को खूब पसंद आई थी और पहली डेब्यू फिल्म ने ही सुरवीन को एक चमकता सितारा बना दिया था। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
बिग बॉस अंतरराष्ट्रीय रिएलिटी शो बिग ब्रदर का हिंदी संस्करण है। इसमें तमाम सितारे 24 घंटे कैमरों की नजर में रहते हैं। इस बार शो की थीम डबल ट्रबल है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)