-
69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी गई है। नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विजेताओं की लिस्ट 24 अगस्त को जारी कर दी गई है। आलिया भट्ट और कृति सेनन को जहां ‘बेस्ट एकट्रेस अवॉर्ड’ मिला तो वहीं अल्लू अर्जुन ने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड को अपने नाम किया। इन सबके बीच अब कुछ स्टार्स के फैन्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं। इन फैन्स ने कुछ नाम सुझाए हैं, जिनके मुताबिक अल्लू अर्जुन की जगह इन एक्टर्स को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलना चाहिए था।
-
Arya
फिल्म ‘सरपट्टा परंबराई’ में आर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने अपने दमदार कंटेंट और शानदार प्रदर्श के लिए काफी लोकप्रियता हासिल की थी। (Still from Film) -
Dhanush
फिल्म ‘कर्णन’ में धनुष के किरदार को काफी पसंद किया गया था। (Still from Film) -
R Madhavan
आर माधवन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में खुद आर माधवन मुख्य भूमिका में भी नजर आए थे। लोगों को उनका किरदार बहुत पसंद आया था और उनकी एक्टिंग की सराहना भी हुई थी। (Still from Film) -
Ranveer Singh
फिल्म ’83’ में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी, मगर रणवीर सिंह को उनके किरदार के लिए काफी सराहना मिली थी। (Still from Film) -
Suriya
फिल्म ‘जय भीम’ में सूर्या ने एक वकील की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में सूर्या की एक्टिंग को काफी सराहना मिली और यह उनके करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस मानी जाती है। (Still from Film) -
Vicky Kaushal
फिल्म ‘सरदार उधम’ में विक्की कौशल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यह फिल्म वास्तविक जीवन के स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह की भूमिका निभाई थी। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: ब्लू क्रॉप टॉप और बैगी पैंट्स में काफी क्यूट लगीं अनन्या पांडे, देखें लेटेस्ट तस्वीरें)
