-
Suriya in Vaadi Vaasal: तमिल सुपरस्टार सूर्या इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म सोरारई पोट्रु (Soorarai Potru) के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) जीतने वाले सूर्या इन दिनों अपनी अगली फिल्म Vaadi Vaasal की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग से कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
-
Vaadi Vaasal में सूर्या एक दलित युवक की भूमिका में नजर आएंगे।
-
इस फिल्म में उन्हें सांड के साथ दो-दो हाथ करते देखने को मिलेगा।
-
सूर्या रियल लाइफ में सांड को मथने की कला सीखी ताकि वह पर्दे पर इसका इम्पैक्ट दिखा सकें।
-
सोशल मीडिया में कई तस्वीरें हैं जिनमें वह सांड के साथ मुकाबला करते दिख रहे हैं।
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि बहुत कम एक्टर्स ही इस तरह का जोखिम लेते हैं।
-
बता दें कि वाडी वासल का निर्देशन वेट्री मारन कर रहे हैं। (यह भी पढ़ें- ‘सोरारई पोट्रु’ से पहले तमिल सुपरस्टार सूर्या की इन फिल्मों का रीमेक बना करोड़ों कमा चुका है बॉलीवुड)
-
वेट्री मारन ने इससे पहले धनुष के साथ फिल्म असुरन बनाई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। -
All Photos: Suriya Fan page Facebook