-

हार्दिक पांड्या अपने फैंस के लिए अपने 'हृदय' में विशेष स्थान रखते हैं। अपनी एक महिला फैन के साथ उन्होंने कपिल के शो में ही क्रिकेट खेल लिया। -
अब जब हर कोई सेल्फी लेने में मशगूल रहने लगा है तो हमारे क्रिकेटर भला इस मामले में कैसे पीछे रह सकते थे। तीनों ने शो में सेल्फी भी ले ली।
-
कपिल ने हार्दिक की महिलाओं के बीच फैन फॉलोइंग होने की बात कही ही थी और हार्दिक ने उन्हें गलत भी साबित नहीं होने दिया। उन्होंने अपनी महिला फैन के साथ शो में डांस भी किया।
-
तीनों क्रिकेटरों के साथ राजेश अरोड़ा ने केबीसी भी खेला। इसमें सुरेश, हार्दिक और शिखर ने कितने राउंड का सफर तय किया ये आपको शो देखने के बाद ही पता चलेगा।
-
इस मौके पर शो में एक नहीं दो दो शिखर धवन नजर आए। दरअसल शिखर का हमशक्ल भी शो में मौजूद था।
-
संतोष के किरादार में नजर आने वाले कीकू शारदा ने इन खिलाड़ियों के साथ खूब मस्ती की और पोल डांस भी किया।