-
नागिन 3 शो के पॉपुलर स्टार्स पर्ल वी पुरी और सुरभि ज्योति को फैन्स साथ में देखना बहुत पसंद करते हैं। नागिन शो की सीरीज में इस जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया है। ऐसे में पर्ल और सुरभि की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में इन दोनों के साथ अनीता हसनंदानी भी नजर आ रही हैं। तीनों इन तस्वीरों में काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। सुरभि और अनीता ने ये फोटोज अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर की हैं। सुरभि ने इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा है- 'उफ्फ.. ये पागलपन'। इन तस्वीरों को देख कर नागिन सीरीज के फैन्स रिएक्शन्स दे रहे हैं। अकसर नागिन 3 के स्टार्स शूटिंग सेट पर फ्री टाइम पर मस्ती करते देखे जाते हैं। ऐसे में इन तस्वीरों को देख फैन्स कहते दिखे- 'माहिर-बेला साथ में कितने अच्छे लग रहे हैं।' तो एक फैन लिखा- माहिर बेला को शादी कर लेनी चाहिए, कौन लड़के वालों की तरफ से और कौन लड़की वालों की तरफ से होगा?' बता दें, इन तस्वीरों में बेला गहने पहने दुल्हन जैसी दिख रही हैं और तरह तरह की शक्लें बना रही हैं। देखें तस्वीरें:-
-
इससे पहले नागिन और नागिन 2 में मौनी रॉय की जोड़ी को करणवीर बोहरा और अर्जुन बिजलानी के साथ ऐसे ही पसंद किया गया था।
-
तो वहीं अब पर्ल वी पुरी को माहिर के रूप में और सुरभि को बेला के रूप में दर्शक साथ देखना पसंद कर रहे हैं।
-
इतना ही नहीं शो के इन दो कैरेक्टर्स के नाम साथ में जोड़कर बेला+माहिर को साथ में 'बिहीर' बना दिया गया है।
-
ऐसे में में बेला माहिर के फैन्स ने सोशल मीडिया पर बिहीर नाम कई सारे फैन पेज भी खोल लिए हैं।
