-
सुरभि चंदना आए दिन अपनी तस्वीरों के माध्यम से फैन्स के बीच अपनी मौजूदगी बनाए रखती हैं। सुरभि इन दिनों किसी शो में नजर नहीं आ रहीं लेकिन फिर भी वह जानती हैं कि उन्हें सुर्खियों में कैसे रहना है। सुरभि ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से अपनी कुछ अजब-गजब अंदाज वाली तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सुरभि ने ब्लैक लेदर जैकेट पहना है। हॉट पेंट के साथ लेदर जैकेट में सुरभि का स्टाइल काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। सुरभि का ये अवतार उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में उनके चाहने वाले कहते नजर आ रहे हैं कि वह काफी हॉट लग रही हैं। किसी ने कहा गजब तो कोई कहता नजर आया 'आग लगा दी'। दरअसल, गर्मी में लेदर की जैकेट पहनने की वजह से सुरभि को फैन्स कॉम्पिलमेंट्स के साथ साथ कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं कि इस सड़ी गर्मी में कौन लेदर जैकेट पहन कर स्टाइल मारता है। तो वहीं कई लोग कहते नजर आए कि एक तो टेंपरेचर वैसे ही हाई है ऊपर से सुरभि भी काफी जबरदस्त लग रही हैं। देखें तस्वीरें:-(सभी तस्वीरें सुरभि के इंस्टाअकाउंट से ली गई हैं।)
-
रभि को लेकर खबरें हैं कि जल्द ही सुरभि टीवी शो 'नागिन' का हिस्सा बन सकती हैं।
-
सुरभि को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बाते हो रही हैं कि वह नागिन के सीजन 4 में नई नागिन के तौर पर नजर आ सकती हैं।
-
सुरभि 'इश्कबाज' से पॉपुलर हुई थीं।
-
सुरभि चंदना ने शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी काम किया था।
-
तो वहीं सुरभि विद्या बालन के साथ फिल्म 'बॉबी जासूस' में नजर आई थीं।
-
खबरें तो ये भी हैं कि सुरभि एक बार फिर से 'इश्कबाज' शो में वापसी कर सकती हैं।
-
टीवी एक्ट्रेस सुरभि को फिलहाल सब फैन्स Naagin 4 में देखना चाहते हैं।
-
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना
