-
साल 2000 में कहो ना प्यार है से अपने फिल्मी सफर का आगाज करने वाले ऋतिक रौशन सुपर 30 लेकर आ रहे हैं। सुपर 30 से उन्हें काफी उम्मीदे हैं। हालांकि करियर में उनके साथ बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। मसलन ऋतिक ने तमाम ऐसी फिल्में रिजेक्ट कर दीं जिनमें से कुछ आज कल्ट की श्रेणी में गिनी जाती हैं। ये फिल्में उन्हें कहां से कहां ले जा सकती थीं। लेकिन किस्मत में जितना लिखा रहता है उतना ही होता है। आइए नजर डालते हैं उन्हीं फिल्मों पर जिनमें पहले ऋतिक रोशन को कास्ट होना था। (फोटो- @Hrithikroshan/instagram)
-
दिल चाहता है: दिल चाहता है में आकाश के किरदार के लिए फरहान अख्तर ऋतिक को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन ऋतिक की ना के बाद ये किरदार गया आमिर खान के पास और फिल्म में मौका मिला सैफ अली खान को। ये फिल्म सुपरहिट हुई थी। (Photo: Youtube Screengrab)
-
स्वदेश: लगान की अपार सफलता के बाद निर्देशक आशुतोष गोवारिकर जब स्वदेश बनाने जा रहे थे तो उनकी पहली पसंद आमिर खान थे। आमिर ने उन्हें मना कर दिया। उसके बाद रोल गया ऋतिक के पास लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया। बाद में शाहरुख खान ने फिल्म साइन की। स्वदेश भी काफी लोकप्रिय हुई थी। (Photo: Youtube Screengrab)
-
बंटी और बबली: यशराज बैनर की बंटी और बबली का ऑफर भी पहले ऋतिक के पास आया था। हालांकि उन्होंने होम प्रोडक्शन की कृष में बिजी रहने का हवाला देते हुए फिल्म को ना कर दिया था। ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी। (Photo: Youtube Screengrab)
-
रंग दे बसंती: ओमप्रकाश मेहरा की कल्ट फिल्म रंग दे बसंती भी ऋतिक को ऑफर हो चुकी है। इस फिल्म में साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने जो रोल प्ले किया था उसमें ऋतिक को कास्ट किया जाना था। लेकिन ऋतिक ने आमिर खान के मुकाबले इस छोटे रोल को करने से मना कर दिया। (Photo: Youtube Screengrab)
-
पिंक पैंथर 2: हॉलीवुड फिल्म पिंक पैंथर 2 को भी ऋतिक रिजेक्ट कर चुके हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने काम किया था। ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी। (Photo: Youtube Screengrab)
