-
राजधानी दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजिमयम में कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, मधुबाला, ऋतिक रोशन, सलमान खान, कपिल शर्मा, सचिन तेंदुलकर जानी-मानी हस्तियों के पुतलों को रखा गया है। लिहाजा अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है पोर्नस्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी का। जी हां, मैडम तुसाद म्यूजियम में अब सनी लियोनी का पुतला भी रखा जाएगा। सनी लियोनी को भी बाकी दूसरी जानी-मानी हस्तियों के पुतलों के साथ रखा जाएगा।
-
इस मामले को लेकर सनी लियोनी से लंदन से आए एक्सपर्ट आर्टिस्टों ने मुंबई में मुलाकात की है। इन सभी आर्टिस्टों नें सनी लियोनी की 200 से ज्यादा विशेष नाप और तस्वीरें लीं ताकि हूबहू उनके आकार के पुतले का निर्माण किया जा सके।
-
उन्होंने कहा कि पहली दफा है जब वह इतनी लंबी सिटिंग से गुजरी क्योंकि सभी आर्टिस्ट उनकी नाप ले रहे थे। उन्होंने लंदन से आए आर्टिस्टों का शुक्रिया किया जिनके जरिए उनकी अनूठी और यादगार प्रतिमा निर्मित की जाएगी।
-
सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी तस्वीर शेयर करके इस बारे में जानकारी है। सनी लियोनी ने कहा कि उनकी स्टेच्यू लगाने के लिए वह मैडम तुसाद की आभारी हैं और काफी एक्साटिड भी हैं। सनी लियोनी इन दिनों जितना इंतजार अपनी मोम की मूर्ति को देखने के लिए कर रही हैं उतना ही वह फैंस की प्रतिक्रिया पाने का । बता दें कि सनी का पुतला म्यूजियम में साल 2018 के अंत तक प्रदर्शित किया जाएगा।
मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेड लिमिटेड के महाप्रबंध और निदेशक अंशुल जैन ने अभिनेत्री के बड़े प्रशंसक आधार की ओर इशारा करते हुए कहा, सनी लियोनी की स्टेच्यू की घोषणा करना उनके लिए भी समान रूप से उत्साहित करने वाला है। उन्होंने कहा कि इस स्टेच्यू के साथ लाखों फैंस ढेरों सेल्फी के साथ कई यादगार लम्हों को कैप्चर करके अपने साथ ले जाएंगे। -
जबसे आर्टिस्टों ने पुतले के निर्माण के लिए उनका नाप किया है तबसे वह काफी एक्साटिड हैं।