-
बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोन जल्द ही बॉबी खान की फिल्म 'एक पहेली लीला' में नज़र आएंगी। वे फिलहाल 'लीला' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। ख़बर है कि बॉबी ने इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि सनी लियोन इस पिल्म में काम कर रही थीं।(एक्सप्रेस फ़ोटो)
-
सनी लियोन का कहना है कि वह एक दिन बॉलीवुड के ख़ान (सलमान ख़ान, शाहरुख खान, आमिर खान) संग काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "मैं शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ काम करना चाहती हूं। शाहरुख खान बहुत अच्छे इंसान हैं, आमिर के साथ भी मैं काम करना चाहती हूं और मुझे बेहद खुशी होगी अगर मैं सलमान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आऊं।"
-
'एक पहेल लीला' ने इस मामले में रागिनी एमएमएस 2 (24.50 करोड़) और जिस्म 2 (20.90 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। (स्रोत-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
पुलिस की ओर से जारी रिलीज के अनुसार, गुरुवार रात 34 वर्षीय अभिनेत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 292, 292ए, 294 आर-डब्ल्यू 34, भारतीय महिला प्रस्तुतिकरण और सूचना एंव प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं तीन तथा चार के तहत मामला दर्ज किया गया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)