-
बॉलीवुड की 'बार्बी डॉल' सनी लियोन का मानना है कि वह फिल्म 'एक पहेली लीला' ही है जिसने उन्हें कलाकार और नृत्यांगना के रूप में परिपक्व होने का अवसर दिया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म 'लीला' का ट्रेलर रिलीज़ होते ही लोगों में इसे देखने की उत्सुकता काफी बढ़ी हुई है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म के प्रोमो से यह साफ झलक रहा है कि सनी लियोन इस बार कुछ अलग और हटकर कुछ कर रही हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सनी लियोन सबसे पहले छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो 'बिग बॉस' में नज़र आईं थी। उनका जलवा लोगों पर यूं छाया कि फिल्ममेकर पूजा भट्ट ने अपनी फिल्म 'जिस्म 2' के लिए साइन कर लिया। हालांकि यह फिल्म लोगों को रास नहीं आई लेकिन सनी लियोन सबको भा गई। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
बॉलीवुड में काफी कम समय में ही सनी लियोन अपनी एक अलग और खास पहचान बनाने में कामयाब साबित हुई हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'एक पहेली लीला' में सनी लियोन के अलावा अभिनेता जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव की भी मुख्य भूमिका है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)