-
इस बार सनी लियोनी अपने इम्तेहान में पास हो गई हैं। लेकिन कहीं आप तो नहीं सोचने लगे कि सनी ने कोई एग्जाम दिया है उसमें उन्हें पास कर दिया गया तो ये बात नहीं है। दरअसल, सनी अपने फिल्मी इम्तेहान में पास हो गई हैं, यानी उनकी अपकमिंग फिल्म मस्तीजादे को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
जी हां और इस बात की जानकारी खुद सनी लियोनी अपने ट्विटर पेज पर दी है। उन्होंने लिखा कि जिन लोगों ने हमसे कहा कि ऐसा नहीं होगा, उनसे यही कहूंगी कि मस्तीजादे का विश्वास और द्रणनिश्चय छा गया। उन्होंने लिखा कि फिल्म को सर्टिफिकेट मिलने के बाद वे इतनी खुश हैं कि बयां नहीं कर सकतीं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
इसके बाद रितेश ने ट्वीटर पर लिखा, मस्तीजादे को सेंसर प्रमाणपत्र मिला.. बधाई हो प्रीतीश नन्दी, मिलाप, रंगिता नंदी, सनी लियोन, वीर दास, तुषार कपूर। मस्तीजादे पिछले साल दिसम्बर में ही बनकर तैयार हो गई थी और मई तक इसके रिलीज होने की संभावना थी, लेकिन कुछ दृश्यों के कारण सेंसर बोर्ड ने इसपर रोक लगा दी थी। फिल्म के निर्माता प्रीतीश और रंगिता नंदी हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा) -
गौरतलब है कि मस्तीजादे में सनी के बोल्ड सीन्स की वजह से फिल्म पर सेंसरबोर्ड की तलवार अटकी हुई थी, इसके लिए काफी लंबे वक्त का उन्हें इंतजार करना पड़ा। क्योंकि पहले बोर्ड की ओऱ फिल्म को रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली थी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
लेकिन आखिरकार सनी की मेहनत रंग ला ही गई औऱ फिर से उनकी फिल्न को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए सेंसर बोर्ड की अनुमति मिल गई है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा) फिल्मकार मिलाप जावेरी की आने वाली वयस्क कॉमेडी फिल्म मस्तीजादे को आखिरकार सेंसर बोर्ड का प्रमाणपत्र मिल गया। फिल्म के अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
