-
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि उन्हें राखी सावंत और सेलिना जेटली द्वारा उनके बारे में की गई कथित ‘‘आधारहीन टिप्पणियों’’ से फर्क नहीं पड़ता। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कल शाम सनी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘वे बेवजह की आधारहीन टिप्पणियां हैं। यह गैरपेशेवराना है। जितने खराब तरीके से उन्होंने बोला है, आप किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री को इस तरीके से बोलते नहीं देखेंगे। तो यह उनकी समस्या है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता।’’ सनी ने कहा, ‘‘मैं यहां अच्छा काम करने आई हूं और मैं उसपर ही ध्यान केंद्रित करूंगी।’’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
राखी ने सनी के खिलाफ टिप्पणियां करते हुए कहा था कि वह वहीं वापस चली जाएं, जहां से आई हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
वहीं सेलिना ने सनी और उनके पति डेनियल वेबर पर आरोप लगाया था कि वह सेलिना से किराए पर लिए घर को खराब कर रहे हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अडल्ट फिल्मों की पूर्व स्टार सनी ने बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरूआत ‘जिस्म 2’ से की थी। इसके बाद वह ‘रागिनी एमएमएस 2’ में आई थीं। इसके अलावा वह कई फिल्मों में विशेष तौर पर डाले गए गानों पर डांस भी कर चुकी हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अब ए-लिस्ट के अभिनेताओं के साथ काम कर रही सनी से जब उन्हें लोगों द्वारा स्वीकारे जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक स्वीकारे जाने की बात है तो मुझे मेरे प्रशंसक स्वीकार करते हैं। यह चैनल एमटीवी स्वीकार करता है। फिल्मों में होना महत्वपूर्ण है। जहां तक ए-लिस्ट के कलाकारों के साथ काम करने की बात है तो यह भविष्य में देखा जाएगा।’’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
