-
बॉलीवुड में अपने बोल्ड अंदाज़ से सबको कायल कर देने वाली अभिनेत्री सनी लियोन को लोगों का उन पर हंसना नहीं लगता है बुरा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म ‘‘रागिनी एमएमएस 2’’ अभिनेत्री सनी इससे अवगत हैं कि वयस्क अभिनेत्री की पृष्ठभूमि के चलते उन्हें उनकी फिल्मों में एक सेक्स प्रतीक के तौर पर पेश किया जाता है लेकिन वह एक छवि में बंधना नहीं चाहती हैं।’’ (फोटो: भाषा)
-
सनी (33) वयस्क कॉमेडी फिल्म ‘‘कुछ कुछ लोचा है’’ में नजर आएंगी और उन्होंने कहा कि यह विद्या उनमें कुदरती रूप से आयी है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों को यह नहीं पता कि जब मैं अमेरिका में काम करती थी तब में एक कॉमेडी समूह का हिस्सा थी। वहां पर हास्य प्रस्तुति देते थे। इसलिए मेरी थोड़ा सा प्रशिक्षण हुआ है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सनी लियोन ने यहां साफ कहा कि 'मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं हमेशा ही दिलचस्प व्यक्ति रही हूं लेकिन मुझमें हास्य की अच्छी समझ है। मुझ कैमरे पर स्वयं का मजाक उड़ाने में कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होती। मैं आमतौर पर किसी भी चीज के लिए तैयार रहती हूं।’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म ‘‘रागिनी एमएमएस 2’’ अभिनेत्री सनी इससे अवगत हैं कि वयस्क अभिनेत्री की पृष्ठभूमि के चलते उन्हें उनकी फिल्मों में एक सेक्स प्रतीक के तौर पर पेश किया जाता है लेकिन वह एक छवि में बंधना नहीं चाहती हैं।’’ (फोटो: भाषा)