-

बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोन का आज 34वां जन्मदिन है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सनी लियोन 34 साल की भले हो गईं हो लेकिन आज भी वह 16 बरस की ही लगती हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सनी लियोन ने काफी कम समय में ही टॉप एक्टर्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया है।
-
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि सनी लियोन का जन्म एक भारतीय सिख परिवार में हुआ था और उनका असली नाम करणजीत कौर बोहरा हैं।
-
साल 2011 में सनी लियोन ने लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन-5 में हिस्सा लिया था, जिससे उन्हें काफी लोगों का प्यार मिला।
-
बॉलीवुड में पहला ब्रेक सनी लियोन को महेश भट्ट की फिल्म जिस्म-2 से मिला। यह फिल्म दर्शकों को खास पसंद नहीं आई लेकिन सनी लियोन का जादू चल पड़ा।
-
सनी लियोन की पहली सुपरहिट फिल्म थी 'रागिनी एमएमएस-2', इस फिल्म के बाद से सनी को लोग पुकारने लगे 'बेबी डॉल'।
-
सनी की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। सनी लियोन की झोली में अभी कई बड़े-बड़े फिल्म हैं।
-
सनी लियोन की अगली फिल्म जो रिलीज़ होगी वह है 'मस्तीजादे', जिसके बारे में सनी का कहना है कि यह उनके कैरियर की अबतक की सबसे बड़ी फिल्म है।
-
सूत्रों की मानें तो सनी लियोन अपना जन्मदिन अपने पति और कुछ खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर सकती हैं।