-

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि अभिनेताओं की पत्नियों को उनसे असुरक्षा की भावना होती है। सनी के मुताबिक वे जिन अभिनेताओं के साथ फिल्मी पर्दे पर काम करती हैं उनकी पत्नयों को यह बात सताने लगती है। (फ़ोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
पुलिस की ओर से जारी रिलीज के अनुसार, गुरुवार रात 34 वर्षीय अभिनेत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 292, 292ए, 294 आर-डब्ल्यू 34, भारतीय महिला प्रस्तुतिकरण और सूचना एंव प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं तीन तथा चार के तहत मामला दर्ज किया गया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
आपको बता दें कि सनी लियोन मुंबई में अंधेरी स्थित किराए के मकान में रहती थी, जिसे अब खाली करवा दिया गया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है, ‘‘ऐसे पोस्ट लोगों और विशेष रूप से बच्चों के दिमाग को प्रदूषित करते हैं।’’ (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
विज्ञप्ति के मुताबिक, डोम्बीवली पुलिस ने मामले को आगे की कार्रवाई के लिए ठाणे पुलिस की साइबर शाखा के पास भेज दिया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)