काफी लंबे समय के बाद सनी लियोनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तेरा इंतजार के प्रमोशन में बिजी हैं। हालांकि पिछले काफी टाइम से वे लाइमलाइट से गायब थीं लिहाजा अब वे फिर से सुर्खियों में आई हैं लेकिन अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट की वजह से नहीं बल्कि अपनी बहन की शादी की वजह से। हाल ही सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर काफी तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। देखिए तस्वीरें। सनी लियोनी अपनी बहन ही शादी की तस्वीरों को शेयर किया। इस दौरान सनी लियोनी ट्रेडिशनिल अंदाज में नजर आईं। उनकी ये तस्वीरें फैंस को काफी पंसद आईं। शादी को अंटेड करने के लिए सनी लियोनी कनाडा पहुंची। एक बयान में सनी ने कहा कि वे अपने बचपन के अंकल आंटी और कजिन के काफी करीब रहीं और मैरिज के चलते उन्होंने अच्छा वक्त गुजारा। हालिया अपलोड की तस्वीरों में सनी लियोनी अपने कजिन्स के साथ काफी चिल करते नजर आ रही हैं। -
बहन के साथ सनी लियोनी।
सनी लियोनी की फिल्म तेरा इंतजार रिलीज होने वाली है, जिसमें अभिनेता अरबाज खान के साथ दिखाई देंगी।