-
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन की तीन फिल्में इस साल सिनेमाई पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं। ऐसे में ख़बर है कि सनी अब फिल्म निर्माण में भी अपना हाथ आजमाने जा रही हैं। सनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस तैयार कर रही हैं। (स्रोत-बॉलीवुडहंगामाडॉटकॉम) (एक्सप्रेस फ़ोटो-वरिंदर चावला)
-
फिल्म निर्माण कंपनी के बारे में डेनियल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसके बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। हालांकि सूत्रों की मानें तो प्रोडक्शन कंपनी की सारी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और अक्टूबर माह तक यह अपने पूरे स्वरूप में आ जाएगा। प्रोडक्शन हाउस का नाम क्या होगा, इस बारे में सनी और उनके पति ने कुछ नहीं बताया है। (स्रोत-बॉलीवुडहंगामाडॉटकॉम)
-
दूसरी ओर सनी के पति डेनियल जल्द ही बॉलीवुड में अपनी अदाकारी दिखाते नज़र आएंगे। ख़बर है कि डेनियल आगामी फिल्म 'डेंजेर्स हुस्न' में नवोदित अदाकारा और इंडिपोप गायिका सरू मैनी के साथ इश्क फरमाएंगे। (स्रोत-बॉलीवुडहंगामाडॉटकॉम) (एक्सप्रेस फ़ोटो)
-
ग़ौरतलब है कि सनी लियोन अभिनीत फिल्म 'एक पहले लीला' जल्द ही रुपहले पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इसके बाद सनी फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' की तैयारी करेंगी जिसमें राम कपूर उनके सह कलाकार होंगे। आखिर में इस साल सनी तीसरी फिल्म होगी 'मस्तीज़ादे'। (स्रोत-बॉलीवुडहंगामाडॉटकॉम)
