-
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। सुनील शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत 1942 में आई फिल्म ‘बलवान’ से की थी। इसके बाद सुनील शेट्टी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। (Source: suniel.shetty/instagram)
-
हाल ही में सुनील शेट्टी ने इंडस्ट्री में अपनी छवि के बारे में बात की है। एक्टर ने बताया लोग उनको सबसे बड़ा बेवड़ा समझते थे, लेकिन आज तक उन्होंने तंबाकू और शराब को हाथ तक नहीं लगाया। (Source: suniel.shetty/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “हर कोई सोचता था कि सफलता हासिल करने के बाद सुनील शेट्टी एक नंबर का बेवड़ा होगा।” (Source: suniel.shetty/instagram)
-
एक्टर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, “मैं एक पार्टी में गया था, तो वो सबसे पहले मेरे पास व्हिस्की की एक बोतल लेकर आए थे।” (Source: suniel.shetty/instagram)
-
एक्टर ने उस समय के अपने लुक के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “मुझे किसी की परवाह नहीं थी। मेरे बाल लंबे थे, बटन खुले रहते थे, मेरी बॉडी उस समय बहुत अच्छी थी। मेरा एटीट्यूड भी दमदार था, मगर मैंने अपने जीवन में कभी शराब का एक घूंट तक नहीं लिया, न मैंने कभी धूम्रपान किया है।” (Source: suniel.shetty/instagram)
-
बात करें सुनील के करियर की तो उन्होंने अपने तीस साल के करियर में सौ से ज्यादा फिल्में में काम किया है। सुनील ‘वक्त हमारा है’, ‘दिलवाले’, ‘मोहरा’, ‘धड़कन’, ‘मैं हूं ना’, ‘वेलकम’, ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी कई फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं। (Source: suniel.shetty/instagram)
-
उन्होंने न केवल हिंदी फिल्मों में बल्कि मलयालम, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है। एक्टर होने के साथ-साथ सुनील एक बिजनेसमैन भी हैं। (Source: suniel.shetty/instagram)
-
सुनील आज कल फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं रहते। लेकिन हाल ही में उन्हें ‘हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ में देखा गया था। ओटीटी पर उनकी एंट्री को पसंद किया गया था और उनके एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई थी। वहीं अब व अपनी आने वाली फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। (Source: suniel.shetty/instagram)
(यह भी पढ़ें: जब सुनील शेट्टी को फोन पर धमकी देता था अंडरवर्ल्ड, बदले में एक्टर सुना देते थे गालियां)
