-
1992 में आई फिल्म बलवान से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सुनील शेट्टी आखिरी बार सन 2014 में आई फिल्म द शौकीन्स में नजर आए थे। सुनील ने इंडस्ट्री में तमाम फिल्में कीं लेकिन सन 2010 के बाद से उनका करियर जैसे उतार की तरफ बढ़ने लगा। उनकी फिल्में आनी कम हो गईं और जो आईं भी वे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिनों सुनील बड़े पर्दे से दूर क्यों हैं? और क्या कोई काम नहीं होने पर वह अपने खर्चों के लिए पैसे कहां से लाते हैं? सुनील की जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के साथ आइए जानते हैं कि किस तरह यह हैंडसम एक्टर बिना फिल्मों में आए भी सालाना 100 करोड़ रुपए तक की आमदनी करता है। (Photo: Social Media)
-
सेलेब्रिटी करी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनील की सालाना आय तकरीबन 100 करोड़ रुपए है। भले ही वह फिल्मों में नहीं है लेकिन होटल्स, रेस्टोरेंट्स और फैशन बुटीक चला कर वह हर साल करोड़ों रुपए कमाते हैं। (Photo: Social Media)
-
पॉपकॉर्न मोशन पिक्चर्स नाम से सुनील का एक प्रोडक्शन हाउस है जिससे वह रक्त, भागम भाग और खेल जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन कर चुके हैं। (Photo: Social Media)
-
सुनील शेट्टी का पूरा नाम सुनील वीरप्पा शेट्टी है। उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन फिल्म 1994 में आई फिल्म दिलवाले में उनके काम को खूब पसंद किया गया और सुनील को इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड भी मिला। (Photo: Social Media)
-
उम्र के मामले में 55 का आंकड़ा पार कर चुके सुनील आज भी बेहद फिट करते हैं। इन दिनों वह छोटे पर्दे पर एक शो भी कर रहे हैं जिसमें वह फिजिकल टास्क कराते हैं। (Photo: Social Media)
-
सुनील शेट्टी ने फिल्मों में आने से पहले ही (1991 में) माना शेट्टी से शादी कर ली थी। सुनील ने अपने करियर में अब तक तकरीबन 110 फिल्में की हैं और वह आज भी सक्रिय हैं। जल्द ही वह फिल्म अ जेंटलमैन में नजर आएंगे। (Photo: Social Media)
-
सुनील की पत्नी माना एक इंडीरियर डिजाइनिंग और आर्किटेक्चर कंपनी की मालकिन हैं। इसके अलावा माना एक एनजीओ भी चलाती हैं जिसके लिए सुनील भी उनका सपोर्ट करते हैं। (Photo: Social Media)
-
सुनील शेट्टी जिस होटल चेन के मालिक हैं उसका नाम 'रॉयल इन' है। सुनील इस होटल चेन से हर महीने लाखों की कमाई करते हैं। (Photo: Social Media)