-
बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) का नाम इंडस्ट्री की फेमस सिंगर्स की लिस्ट मे शुमार है। सुनिधि ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार गाने गाए हैं। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सुनिधि को अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा था। (Source: Sunidhi Chauhan/Facebook)
-
हाल ही में सुनिधि ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उनकी आवाज को मर्दाना बताकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्ममेकर्स उन्हें केवल आइटम सॉन्ग और आइटम नंबर गाने के लुए ही साइन करते थे। (Source: Sunidhi Chauhan/Facebook)
-
सुनिधि ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में अब तक कई सिंगर्स के साथ काम किया है और अलग-अलग तरह के जैनर में गाना गाया है। इनमें से कुछ गाने उन्होंने अनु मलिक के साथ भी गाए हैं। (Source: Sunidhi Chauhan/Facebook)
-
सुनिधि ने अपने साथ हुई एक घटना को याद करते हुए बताया, “एक बार अनु मलिक मेरे लिए फिल्म ‘अजनबी’ के डायरेक्टर्स अब्बास और मस्तान से भिड़ गए थे। दरअसल, हुआ ये था कि अब्बास-मस्तान ने मेरी आवाज को मर्दाना बताकर मुझे रिजेक्ट कर दिया था।” (Source: Sunidhi Chauhan/Facebook)
-
सिंगर ने आगे कहा, “अनु मलिक यह जानते थे कि मैं सोफ्ट नंबर्स भी गा सकती हूं। नहीं तो मुझे केवल तेज-तर्रार आइटम सॉन्ग्स ही मिलते रहेंगे। तो वो इस बात पर अड़ गए कि फिल्म ‘अजनबी’ का गाना ‘मेरी जिंदगी में’ सुनिधि ही गाएगी। वो किसी बड़े सिंगर का गाना था।” (Source: Sunidhi Chauhan/Facebook)
-
सुनिधि ने कहा, “अनु मलिक की मदद से मुझे वो सभी रोमंटिक नंबर मिल गए। इससे पता चलता है कि किसी एक व्यक्ति को स्टैंड लेना ही पड़ता है तभी काम बनता है।” सुनिधि ने आगे बताया कि आज भी कई बार लोग उनकी आवाज को मर्दाना बताते हैं। लेकिन अब वो इसे एक कॉम्पलिमेंट की तरह लेती हैं। (Source: Sunidhi Chauhan/Facebook)
-
इस इंटरव्यू में सिंगर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई खुलासे किए। उन्होंने अपनी पहली शादी और तलाक को लेकर भी बात कि। बता दें, सुनिधि ने अपने करियर में रोमांस और पॉप से लेकर सैड सॉन्ग्स भी गाए हैं। उनकी हिट गानों की लिस्ट में ‘ऐ वतन’, ‘क्रेजी किया रे’, ‘डांस पे चांस’, ‘कमली’, ‘देसी गर्ल’, ‘शीला की जवानी’ और ‘बीड़ी जलाइ ले’ जैसे गाने शामिल हैं। (Source: Sunidhi Chauhan/Facebook)
(यह भी पढ़ें: बॉबी खान संग शादी पर सुनिधि चौहान के मां-बाप ने तोड़ लिया था रिश्ता, सालभर में हो गया तलाक)
