-
सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) म्यूजिक इंडस्ट्री की टैलेंटेड सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने हिंदी ही नहीं मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, असमी नेपाली और उर्दू भाषा में भी कई गानों को अपनी आवाज दी है। ता-पिता ने भी मुझे इस चीज से बाहर आने में मदद की।” (Source: @sunidhichauhan5/instagram)
-
सुनिधि अपने प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में सिंगर ने एक इंटरव्यू में अपने जीवन के सबसे कठिन पलों के बारे में बात की है। ता-पिता ने भी मुझे इस चीज से बाहर आने में मदद की।” (Source: @sunidhichauhan5/instagram)
-
सिंगर ने अपनी पहली शादी के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि साल 2002 में उन्होंने महज 18 साल की उम्र में कोरियोग्रॉफर बॉबी खान से शादी कर ली थी। दोनों की मुलाकात काम के दौरान हुई थी। ता-पिता ने भी मुझे इस चीज से बाहर आने में मदद की।” (Source: @sunidhichauhan5/instagram)
-
बता दें, सुनिधि और बॉबी ने मिलकर ‘पहला नशा’ एलबम लॉन्च किया था, यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। इसके बाद सुनिधि ने परिवार के खिलाफ जाकर बॉबी खान से गुपचुप शादी कर ली। (Source: @sunidhichauhan5/instagram)
-
इस शादी की वजह से सुनिधि और उनके माता-पिता के बीच दरार पैदा हो गई थी। वहीं, दूसरी तरफ धीरे-धीरे सुनिधि और बॉबी के रिश्ते में खटास आने लगी और एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। (Source: @sunidhichauhan5/instagram)
-
सुनिधि ने अपनी असफल शादी को लेकर कहा, “मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं, लेकिन मैं उनकी शुक्रगुजार हूं क्योंकि मैं जो कुछ भी हूं उन गलतियों की वजह से ही हूं। अगर वो गलतियां नहीं होतीं, तो मैं बहुत बोरिंग होती और मैं लाइफ में अच्छी चीजों से वंचित रह जाती।” (Source: @sunidhichauhan5/instagram)
-
बॉबी खान के साथ अपनी टूटी शादी को लेकर सिंगर ने कहा, “जब मैं शादी में थी, तब भी मैं अच्छा समय बिता रही थी। मैं जानती थी कि मैं गलत जगह पर हूं, लेकिन मैं यह भी जानती थी कि गलत जगह ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली।” (Source: @sunidhichauhan5/instagram)
-
उन्होंने आगे कहा, “शादी टूटने के इतने सालों बाद भी अगर कोई इसके बारे में बोलता है तो मैं इसे केवल एक ऐसी चीज के रूप में देखती हूं जिसने मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद की है।” (Source: @sunidhichauhan5/instagram)
-
सिंगर ने कहा, “मैं इन सभी समस्याओं को एक अलग नजरिए से देखती हूं। ये बातें मुझे परेशान नहीं करतीं। इन सभी मुश्किलों से लड़ने के लिए हमें बस अपने आसपास के लोगों की मदद की जरूरत है। जहां तक मेरी की बात है तो मेरे माता-पिता ने भी मुझे इस चीज से बाहर आने में मदद की।” (Source: @sunidhichauhan5/instagram)
-
आपको बता दें, बॉबी से तलाक के 9 साल बाद सुनिधि ने 2012 में म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी की थी। साल 2018 में सुनिधि और हितेश बेटे तेग के माता-पिता बने। सुनिधि अपने पति और बेटे के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। (Source: @sunidhichauhan5/instagram)
(यह भी पढ़ें: ट्यूलियन लेक देखने जम्मू-कश्मीर पहुंचे ईशान खट्टर, 13 घंटो तक की पहाड़ पर चढ़ाई)