-
‘इमली’ फेम एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान के पिता ने दूसरी शादी कर ली है। तौकीर खान ने परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में पारंपरिक तरीके से नीलोफर से निकाह किया है। (Source: @sumbul_touqeer/instagram)
-
19 साल की एक्ट्रेस ने अपने घर पर नए मेहमान का दिल खोलकर स्वागत किया। सुंबुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। (Source: @sumbul_touqeer/instagram)
-
हालांकि इन फोटोज में एक्ट्रेस ने नई दुल्हन का चेहा नहीं दिखाया है। फैंस को उम्मीद है कि एक्ट्रेस अपने नए परिवार के साथ की फोटोज जल्द ही शेयर करेंगी। (Source: @sumbul_touqeer/instagram)
-
इन फोटोज में सुंबुल और उनके पिता नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। शादी की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा – “कहो माशाअल्लाह।” (Source: @sumbul_touqeer/instagram)
-
पिता की शादी के दौरान सुंबुल और उनकी बहन सानिया तौकीर बहुत एक्साइटेड नजर आईं। दोनों बहनों ने अपने पिता की शादी में साड़ी पहनी थी। (Source: @sumbul_touqeer/instagram)
-
इन तस्वीरों के साथ सुंबुल ने कुछ मेहंदी फंक्शन की भी तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटो में वह अपने हाथ में लगी मेहंदी फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं। (Source: @sumbul_touqeer/instagram)
-
बता दें, सुंबुल के पिता तलाकशुदा है, उन्होंने सुंबुल और उनकी बहन को अकेले ही पाला है। एक्ट्रेस ने ही अपने पिता को दूसरी शादी के लिए मनाया। वहीं निलोफर की बात करें तो उनकी भी पिछली शादी से एक बेटी है। सुंबुल और उनकी बहन नई मां और छोटी बहन को लेकर काफी उत्साहित हैं। (Source: @sumbul_touqeer/instagram)
(यह भी पढ़ें: आदिपुरुष विवाद के बीच ‘सीता’ के गेटअप में दिखीं दीपिका चिखलिया, फैंस हुए इम्प्रेस)
