-
सुहाना खान जब भी किसी इवेंट में शिरकत करती हैं, तो फैशन के दीवानों की नजरें उन्हीं पर टिक जाती हैं। लेकिन इस बार मामला कुछ खास था। ‘केसरी 2’ के प्रीमियर में जहां बॉलीवुड के कई सितारे रेड कार्पेट पर नजर आए। (Photo Source: Jansatta)
-
वहीं शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान अपनी सिंपल लेकिन रॉयल स्टाइल से सब पर भारी पड़ीं। खासकर, उनकी लग्जरी घड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसकी कीमत सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा। (Photo Source: Jansatta)
-
ब्लैक ड्रेस में दिखीं बेहद स्टनिंग
‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान सुहाना खान ब्लैक कलर की लॉन्ग वन शोल्डर ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने अपने आउटफिट को मैचिंग ब्लैक हील्स, खुले कर्ली बालों और न्यूड मेकअप के साथ पेयर किया। सिंपल लेकिन ग्लैमरस इस लुक में सुहाना ने यह साबित किया कि स्टाइल का मतलब हमेशा ओवरडू होना नहीं होता। (Photo Source: Jansatta) -
1.4 करोड़ रुपये की घड़ी बनी आकर्षण का केंद्र
रेड कार्पेट पर जहां सितारे अपने आउटफिट्स से चर्चा में रहे, वहीं सुहाना खान की घड़ी ने सारी लाइमलाइट चुरा ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने Jaeger-LeCoultre Reverso Tribute Nonantieme ‘Enamel’ मॉडल की वॉच पहनी थी, जिसकी कीमत लगभग 1.4 करोड़ रुपये है। इतनी महंगी घड़ी के साथ भी सुहाना का अंदाज बेहद सहज और आत्मविश्वासी था। (Photo Source: Jansatta) -
सिंपल लेकिन स्टाइलिश: सुहाना की फैशन स्टेटमेंट
सुहाना खान अक्सर पुराने कपड़े दोबारा पहनने और सस्टेनेबल फैशन को प्रमोट करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में जो साड़ी पहनी थी, वही साड़ी उन्होंने अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन में भी दोबारा पहनी थी। यह दिखाता है कि उनके लिए फैशन ट्रेंड से ज्यादा पर्सनल स्टाइल और कम्फर्ट मायने रखता है। (Photo Source: Jansatta) -
पिता शाहरुख खान की लग्जरी वॉच कलेक्शन भी है कमाल
यह कहना गलत नहीं होगा कि सुहाना को लग्जरी घड़ियों का शौक अपने पिता शाहरुख खान से विरासत में मिला है। शाहरुख के पास 4.2 करोड़ की Audemars Piguet, 1.1 करोड़ की Patek Philippe और करीब 6 करोड़ की Richard Mille Tourbillon जैसी हाई-एंड वॉचेस हैं। (Photo Source: Jansatta) -
सुहाना का फैशन मैसेज: रॉयल भी बनो, रियल भी
‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग में सुहाना का लुक इस बात की मिसाल है कि आज की यंग जेनरेशन फैशन को केवल ट्रेंड्स नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और कम्फर्ट से जोड़कर देखती है। उनका यह रॉयल लेकिन सिंपल लुक उन युवतियों के लिए प्रेरणा है जो बिना ओवरड्रेसिंग के स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। (Photo Source: Jansatta) -
वर्कफ्रंट पर भी चमक रही हैं सुहाना
फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद, सुहाना जल्द ही अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘द किंग’ में नजर आएंगी, जिसमें अभिषेक बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। (Photo Source: Jansatta) -
क्या है ‘केसरी 2’ की कहानी?
फिल्म ‘केसरी 2: चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार और आर. माधवन ने कोर्टरूम में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। जहां अक्षय एक बहादुर सिपाही के रूप में नजर आ रहे हैं, वहीं माधवन ब्रिटिश सरकार के वकील का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 2019 में आई ‘केसरी’ का अगला भाग है, जो जलियांवाला बाग कांड के बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित है। (Photo Source: Jansatta)
(यह भी पढ़ें: लिट्टी-चोखा के दीवाने हुए जापानी एंबेसडर, फोटो शेयर कर बोले – ‘गजब स्वाद बा!’ जानिए इस डिश की रेसिपी)
