-
एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति इन दिनों ओटीटी पर अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। हाल ही में वह प्राइम वीडियो की रोमांटिक फिल्म ‘ऑड कपल’ और क्राइम सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ में नजर आईं थी। (Source: @suchitrapublic/instagram)
-
हालांकि सुचित्रा अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्म निर्माता और डायरेक्टर शेखर कपूर से 1999 में शादी की थी। (Source: @suchitrapublic/instagram)
-
मगर शादी के 8 साल बाद ही साल 2007 में शेखर कपूर और सुचित्रा कृष्णमूर्ति का तलाक हो गया था। सुचित्रा ने हाल ही में तलाक के 16 साल बाद अपनी उथल-पुथल भरी शादी की कड़वी यादों की सच्चाई पर बात की है। (Source: @suchitrapublic/instagram)
-
सुचित्रा ने बताया कि शेखर ने उनकी शादी के दौरान उन्हें धोखा दिया था। सुचित्रा ने बताया कि जब वह पहली बार शेखर से मिलीं तो ओब्सेस्ड हो गई थीं। एक्ट्रेस ने कहा तब वह सिर्फ 19 साल की थीं। वहीं 22 साल की उम्र में उन्होंने शादी कर ली। (Source: @suchitrapublic/instagram)
-
सुचित्रा ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर 30 साल बड़े शेखर कपूर से शादी की थी। एक्ट्रेस ने कहा कि शेखर उनकी मां की उम्र के थे और तलाकशुदा भी थे। (Source: @suchitrapublic/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया, “मेरी मां मेरे पैरों में गिर गई थीं और मुझसे यह शादी न करने की विनती कर रही थीं। उन्होंने मुझे बहुत समझाने की कोशिश की कि मैं इस रिश्ते को शादी का नाम न दूं। मगर मेरे ऊपर इश्क का भूत सवार था। मैंने किसी की नहीं मानी और शादी कर ली।” (Source: @suchitrapublic/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि शेखर कपूर शादी के बाद कभी लॉयल नहीं रहे। वो उनसे लगातार बेवफाई करते रहे। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने शादी के बाद एक्टिंग शेखर कपूर की वजह से ही छोड़ा था। (Source: @suchitrapublic/instagram)
-
एक्ट्रेस के अनुसार शेखर नहीं चाहते थे कि सुचित्रा फिल्मों में काम करें, इसलिए उन्होंने बिनी इश्यू क्रिएट किए एक्टिंग को अलविदा कह दिया था। (Source: @suchitrapublic/instagram)
-
बता दें, सुचित्रा को कुंदन शाह की 1994 की रोमांटिक कॉमेडी ‘कभी हां कभी ना’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बनाई थी, जिसमें शाहरुख खान ने लीड रोल प्ले किया था। (Source: @suchitrapublic/instagram)
(यह भी पढ़ें: बेटे संग 19 दिन बाद डिस्चार्ज हुईं दीपिका कक्कड़, लाडले को सीने से लगाए दिखे शोएब इब्राहिम)