कनाडियन डांसर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट नोरा फतेही (Nora Fatehi) न सिर्फ अपने डांस को लेकर लोगों का ध्यान खींचती हैं बल्कि वह अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर भी खूब लाइमलाइट लूटती हैं। आए दिन ही नोरा सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत झलक दिखाती हैं और लाखों फैंस को अपना दीवाना बनाती हैं। नोरा ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर के कैप्शन में नोरा ने एक बेहद खूबसूरत शायरी लिखी है, जिस पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन की भरमार है। नोरा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ''तेरी बेबी की मुझपे नजर हो रहा बे-सबर, उसको मैं दे दूं दिल और तुझको दूं हर्ट-अटैक बेबी!'' नोरा के इस कैप्शन को पढ़ फैंस लिख रहे हैं, 'कतल करे तेरा बम फिगर।' देखिए नोरा की खूबसूरत तस्वीरें। (All Photos- Nora Fatehi instagram) -
24 घंटे के अंदर नोरा की इस तस्वीर पर सात लाख से ज्यादा लाइक्स आए हैं और हजारों कमेंट। सिल्वर कलर की ड्रेस में नोरा काफी गॉर्जियस दिख रही हैं।
-
नोरा फतेही का जन्म कनाडा की Quebec सिटी में हुआ था लेकिन पहचान उन्हें भारत में आकर मिली।
-
नोरा ने अपने करिअर की शुरुआत साउथ इंडियन फिल्मों से की थी। तब उन्हें ज्यादा लोग नहीं जानते थे लेकिन बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद नोरा मनोरंजन की सुर्खियों छाने लगी थीं।
-
इसके बाद वह पंजाबी सिगंर हार्डी संधू के गाने कुड़ी मैनु केंदी में नजर आईं जिसमें उनके डांसिंग मूव्स के चलते वह हर किसी की चहेती बन गईं। गाने के जरिए नोरा को देश और दुनिया भर के लोग जानने लगे।
-
इन दिनों नोरा वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर के 'गर्मी' गाने को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में नोरा ने अपने डांस के जरिए श्रद्धा कपूर को टक्कर दी है।
-
अब नोरा अजय देवगन की फिल्म Bhuj: The Pride of India में भी अपनी झलक दिखाएंगी।
