-
कई स्टार किड्स ऐसे हैं जो फिल्मों में आने से पहले सोशल मीडिया पर स्टार बन चुके हैं। ऐसे ही कुछ स्टार किड्स से आज हम आपके मिलवाते हैं। इस लिस्ट में पहला नाम है अलाना पांडे का। अलाना चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी है। सिर्फ 21 साल की अलाना लंदन में पढ़ाई कर रही हैं। लेकिन अपनी इंस्ट्रग्राम अकाउंट के कारण खासी लोकप्रिय हो चुकी हैं।
-
जावेद जाफरी की बेटी आलविया जााफरी फैशन बिजनस की पढ़ाई न्यूयॉर्क से कर रही हैं।
-
समारा दीपक तिजोरी की लड़की हैं। और छोटे से रोल में फिल्म ढिशूम में नजर आ चुकी हैं।
-
मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी इस समय न्यूयॉर्क में पढाई कर रही हैं। जल्द ही वो बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।
-
सलमान के भतीजे निमार्ण खान का सिर्फ 16 साल की उम्र में वेरिफाइड इंस्ट्राग्राम अकाउंट है।
-
पालोमा 80 के दशक की सफल हीरोइन पूनम ढिल्लन की बेटी है। अभी वो सिर्फ 21 साल की ही है लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से अच्छी खासी फैन फोलोइंग बना चुकी हैं।

अहान पांडे भी चंकी पांडे के भतीजे हैं। अहान के इंस्टाग्राम पर 97 हजार फौलोवर्स हैं।