-

Ahmareen Anjum Wedding: एस एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR में लौकी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अहमरीन अंजुम ने शादी कर ली है। हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिेए उन्होंने ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की।
-
अहमरीन अंजुम ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड डैनी सुरा के संग सात फेरे लिये। डैनी मूल रूप से ब्रिटिश एशियन हैं।
-
अहमरीन अंजुम और डैनी सुरा ने 20 अगस्त को ही शादी कर ली थी।
-
इस शादी में परिवार के लोग और कुछ बेहद करीबी ही शामिल हुए थे।
-
अंजुम और डैनी दूल्हा दुल्हन के लिबास में काफी खूबसूरत लग रहे थे।
-
फैंस दिल खोलकर इस कपल को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं।
-
बता दें कि अहमरीन साउथ की चर्चित एक्ट्रेस हैं। फिल्म आऱआरआर में उन्होंने लौकी के इमोशनल किरदार से खूब वाहवाही बटोरी।
-
Photos: Ahmareen Anjum Instagram