-
आईपीएल सीज़न 10 में शुक्रवार को गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया। राजकोट में सुरेश रैना की कप्तानी में खेले जाने वाला मैच इन दिनों खेल सुर्खियों में वैसे खासा चर्चाओं में है। लेकिन अब बॉलीवुड सुर्खियों में भी इस रोमांचक मैच ने जगह ले ली है। जी हां, दरअसल, इस मैच के बॉलीवुड सुर्खियों में आने की वजह है बॉलीवुड स्टार्स की मौजूदगी और उनका डांस परफोर्मेंस। लेकिन इस मैच में शुक्रवार को जब शाहरुख नजर आए तो सभी की निगाहें उन पर टिकी रहीं। (Photo- BCCI)

बता दें कि टीम केकेआर के मालिक शाहरुख खान हैं, जो इस मैच के दौरान अपने बेटे अबराम के साथ अपनी टीम को चियर करने पहुंचे थे। 'किंग खान' और अबराम की तस्वीरें आईपीएल के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया जा रहा है। (Photo- BCCI) -
दोनों की तस्वीरें IPL की वेबसाइट पर भी शेयर की गई हैं। शाहरुख और अबराम की ये तस्वीरें इंटरनेट काफी फैंस शेयर कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार शाहरुख अपने बेटे के साथ कई तरह के इवेंट में देखे जाते रहे हैं। (Photo- BCCI)

लेकिन राजकोट में हो रहे मैच के दौरान फैंस की नजरें जहां एक ओर खिलाड़ियों के चौके-छक्कों में रहीं तो वहीं बीच-बीच में वे अबराम की शरारती हरकतों पर भी गौर करते रहे। दिलचस्प ये है कि इस खेल में मीडिया के कैमरे का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन की शरारते रहीं। (Photo- BCCI) 
इस मैच में पिता शाहरुख के साथ बैठे अबराम कभी रैलिंग पर झुककर कोल्ड ड्रिंक पीते नजर आए तो कभी वे मैच को बड़ी की गौर से देखते दिखे। (Photo- BCCI) -
अबराम को मैच दिखाते शाहरुख। (Photo- BCCI)
-
इस फोटो देखकर जाहिर होता है मानो अबराम को क्रिकेट के बारे में सभी जानकारी हो। (Photo- BCCI)

आपको बता दें कि SRK की टीम दो बार IPL चैंपियन रह चुकी है। उसने 2012 में चेन्नई को और फिर 2014 में पंजाब को हराया था। (Photo- BCCI)