-
‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े का ग्लैमरस अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस और खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। (Source: @srishtyrode24/instagram)
-
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मोनॉकनी में नजर आ रही हैं। (Source: @srishtyrode24/instagram)
-
डार्क ग्रीन कलर की मोनॉकनी के साथ उन्होंने सनग्लासेज पहनकर किलर पोज दिए हैं। (Source: @srishtyrode24/instagram)
-
फोटोज में वह अपनी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं। सृष्टि का यह सिजलिंग अंदाज देखने के बाद उनके फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। (Source: @srishtyrode24/instagram)
-
बता दें, इन दिनों सृष्टि कपिल शर्मा शो में नहीं दिख रही हैं। सृष्टि फैंस को स्क्रीन पर वापस देखने के लिए बेकरार हैं। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स को देखते हुए पता चल रहा है वो इन दिनों ट्रैवलिंग में बिजी हैं। (Source: @srishtyrode24/instagram)
-
बात करें सृष्टि के वर्कफ्रंट की तो साल 2007 में उन्होंने टीवी शो ‘कुछ इस तरह’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह हॉरर शो ‘शशश फिर कोई है’, ‘बैरी पिया’ और ‘इश्क हाय’, ‘पुनर्विवाह’, ‘सरस्वतीचंद्र’ जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं। (Source: @srishtyrode24/instagram)
-
मगर सृष्टि को असली पहचान टीवी शो ‘इश्कबाज’ से मिली। इसके बाद वह ‘बिग बॉस 12’ का भी हिस्सा रही थीं। ‘बिग बॉस’ के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ में उनकी कपिल शर्मा के साथ की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई। (Source: @srishtyrode24/instagram)
(यह भी पढ़ें: राघव चड्ढा के पेरेंट्स का रॉयल अंदाज देख फैंस हुए फिदा, देखिए परिणीति चोपड़ा के सास-ससुर की तस्वीरें)
