-
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी को उनकी बहेतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता रहा है। वह अक्सर अपनी फिल्मों में बेहद चुलबुली और नटखट नजर आती थीं। श्रीदेवी को एक्टिंग के दौरान बेहद एक्सप्रेसिव माना गया। उन्हें न सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस बल्कि एक बहेतरीन डांसर भी माना गया। श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महज चार साल की उम्र से कर दी थी। श्रीदेवी ने हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी फिल्में कीं। उन्होंने अपने फिल्मी सफर में करीब 300 फिल्मों में एक्टिंग की।
-
तमिल फिल्म कंदन करुनई से एक चाइल्ड एक्टर के रूप में करियर की शुरुआत करने वाली श्रीदेवी ने अपने करियर में एक से एक दिग्गज एक्टर के साथ काम किया। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत तक कई सुपर स्टार के साथ काम किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी ने ऐसे भी तीन एक्टर के साथ काम किया था जो बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठे।
-
70, 80 और 90 के दशक में दर्शकों को अपनी एक्टिंग से अपना दीवाना बनाने वाली श्रीदेवी ने फिल्म नाम नाडू फिल्म में एक चाइल्ड एक्टर के रूप में काम किया था। इस फिल्म में एमजीआर (मारुदुर गोपालन रामचन्द्रन) और जयललिता लीड रोल में नजर आए। यह एक तेलुगू फिल्म की रीमेक थी। फिल्म में श्रीदेवी एक सपोर्टिंग एक्टर के बेटे के किरदार में थीं। वह साल 1977 से लेकर 1987 तक तमिल नाडू के सीएम रहे।
-
श्रीदेवी ने जयललिता के साथ फिल्म नाम नाडू के अलावा तमिल फिल्म कंदन करुनई में भी काम किया। इस फिल्म में वह भगवान मुरुगन के किरदार में थीं, जबकि जयललिता माता शक्ति के रूप में नजर आईं। जयललिता ने कई फिल्मों में काम किया। उन्हें पहली बार साल 1991 में तमिल नाडू का सीएम चुना गया था। जयललिता पांच बार तमिल नाडू की मुख्यमंत्री चुनी गईं थीं।
-
श्रीदेवी ने एक्टर पॉलीटिशियन एनटीआर के साथ कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने उनके साथ करीब 13 फिल्मों में एक्टिंग की। एनटीआर साल 1983 में पहली बार आंद्र प्रदेश के सीएम के रूप में चुने गए। वह तीन बार मुख्यमंत्री रहे।
