-
बॉलीवुड की 'खूबसूरत' और 'चुलबुली' अभिनेत्री श्रीदेवी ने किया तमिल सिनेमा में वापसी। (फोटो: फाइल)
-
श्रीदेवी की कमबैक तमिल पिल्म का नाम 'पुली' है। (फोटो: फाइल)
-
इस बात की जानकारी खुद श्रीदेवी ने सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए दिया। श्रीदेवी ने ट्विटर पर लिखा 'मुझे अपनी नई तमिल फिल्म पुली की घोषणा करने में अपार खुशी मिली। फिल्म कास्ट के साथ काम करने में शानदार अनुभव मिल रहा है।' (फोटो: फाइल)
-
आपको बता दें कि श्रीदेवी जब 4 साल की थी तब से उन्होंने तमिल फिल्मों से नाता जोड़ लिया था। श्रीदेवी ने 13 साल की उम्र में तमिल फिल्म मूंदरू मुदिचू में पहला वयस्क किरदार निभाया था। (फोटो: फाइल)
-
फिल्म 'पुली' में श्रीदेवी के अलावा श्रुति हासन और सुदीप मुख्य भूमिका में हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
आख़िरी बार श्रीदेवी सुपरहिट फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में नज़र आईं थी। (फोटो: फाइल)
