-
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई पब्लिक कॉन्सुलेट द्वारा उनके परिवार को कल मंगलवार को सौंप दिया गया। श्रीदेवी के शव को अब तक इम्ब्लेमिंग यूनिट में प्रिजर्व करके रखा गया था, जहां से उसे ताबूत में रख कर उनके परिवार के लोगों को दिया गया। खबरों के मुताबिक, मंगलवार रात 10.30 बजे के आसपास उनका पार्थिव शरीर भारत ले आया गया और आज दोपहर 1 बजे उनका तक उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। भारत में श्रीदेवी के फैन्स उनके पार्थिव शरीर को लाए जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को जिस यूनिट में रखा गया था, वहां की और उसके भारत लाए जाने की तस्वीरें खलीज टाइम्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दें कि श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ सोनम कपूर के कजिन ब्रदर की शादी में शरीक होने दुबई गई थीं। (Photo From Khaleej Times Video)
-
इम्ब्लेमिंग यूनिट की तस्वीर, जहां पर श्रीदेवी के शरीर पर लेप लगाया गया था। (Photo From Khaleej Times's Video)
-
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस में रखकर एयरपोर्ट तक लाया गया। (Photo's From Khaleej Times Video)
-
इम्ब्लेमिंग यूनिट से लाया जा रहा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर। (Photo From Khaleej Times's Video)
-
इस गाड़ी में रखकर श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट तक लाया गया। (Photo From Khaleej Times's Video)
-
भारत में श्रीदेवी के फैन्स उनके पार्थिव शरीर को भारत लाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। उनके शरीर को मुंबई लाए जाने के बाद यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ( (Photo From Khaleej Times's Video)
