-
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की 24 फरवरी को देर रात दुबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि उनके द्वारा कराई गई कॉस्मेटिक सर्जरी उनकी मौत की वजह बनी है। खबरों के मुताबिक श्रीदेवी अब तक तकरीबन 29 कॉस्मेटिक सर्जरी करा चुकी थीं और इसमें गड़बड़ी हो जाने के चलते वह कई दवाइयां खा रही थीं। दक्षिण कैलिफोर्नियां के कुछ चिकित्सकों ने उन्हें कई डाइट पिल्स लेने के सलाह दी थी और वह इन्हीं दवाइयों का सेवन कर रही थीं। इतना ही नहीं खबर यह भी है कि वह ऐंटी एजिंग दवाइयों का सेवन कर रही थीं जिससे उनके खून में गाढ़ापन आने की आशंका जताई जा रही है। यह पहली बार नहीं है कि जब कॉस्मेटिक सर्जरी किसी एक्ट्रेस के लिए आफत का सबब बनी हो। इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेज के मामले में ऐसा हुआ है। चलिए आपको बताते हैं इन्हीं एक्ट्रेसेज के बारे में।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने खुद को ज्यादा खूबसूरत दिखाने के लिए लिप और नोज सर्जरी कराई थी।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हालांकि सर्जरी कराए जाने की खबर से हमेशा से इनकार करती रही हैं लेकिन जब वह करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंची तो लोग उनका बदला हुआ अवतार देख कर दंग रह गए।
-
कंगना रनौत भी सर्जरी कराए जाने की खबरों को लेकर सुर्खियों में रही थीं लिप जॉब कराए जाने के बाद इस तरह की खबरें आईं कि उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी भी कराई है।
-
बॉलीवुड की जिन अभिनेत्रियों ने कॉस्मेटिक सर्जरी कराए जाने की बात कबूल की है उनमें सुष्मिता सेन भी शामिल हैं।
-
फिल्म बेगम जान में नजर आईं एक्ट्रेस गौहर खान ने खुद के होठों को ज्यादा आकर्षक दिखाने के लिए सर्जरी कराई। हालांकि उन्हें इसके मन माफिक नतीजे नहीं मिले।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की सर्जरी हालांकि कामयाब रही क्योंकि उन्होंने अपनी नाम की सर्जरी कराई थी जिसने उन्हें और खूबसूरत बना दिया।
-
एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने भी लिप जॉब कराया था लेकिन यह इतना खराब हो गया कि इससे उनका चेहरा ही बदल गया।
