-
तेलुगु एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने आरोप लगाया है कि राणा दग्गुबाती के भाई अभिराम दग्गुबाती ने उनका यौन शोषण किया है। उन्होंने एक टीवी शो में कहा, “यह सुरेश बाबू का बेटा अभिराम है। मैंने अभी तक उसका नाम नहीं लिया था। अभिराम, क्या तुम्हें शर्म नहीं आती, तुम्हें पता है कि तुमने स्टूडियो में कैसा बर्ताव किया था। हर कोई सबूत मांग रहा है। तो ये रहा सबूत। इस तस्वीर को देखिए, जिसमें वह साफ मेरे चेहरे को किस करता दिखाई दे रहा है। अब निकालिए मोर्चा। सारे दलित और महिला संगठन आगे आकर मुझे इंसाफ दिलाएं। इस तरह के आदमी अनेक जिंदगियां बर्बाद कर रहे हैं।” बता दें कि शनिवार (सात अप्रैल) को श्री रेड्डी ने सड़क पर उतरकर फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे कास्टिंग काउच के खिलाफ विरोध जताया था। वह अपना विरोध जताने के लिए मीडिया के सामने अर्ध नग्न हो गई थीं। श्री रेड्डी के इस कृत्य ने फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया में काफी हड़कंप मचा दिया था। चलिए विस्तार से जानते हैं पूरे घटनाक्रम के बारे में। (Photos: Twitter)
-
श्री रेड्डी और अभिराम की कुछ इंटीमेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।
-
इन तस्वीरों ने श्री रेड्डी के गंभीर आरोपों को मजबूती दी है।
-
श्री रेड्डी ने शनिवार को टॉपलेस होकर कास्टिंग काउच के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
-
इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर उनका यौन शोषण करने का भी आरोप लगाया था।
-
श्री रेड्डी के इन आरोपों पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है।
-
कुछ लोगों ने श्री रेड्डी द्वारा अपनी बात रखने के तरीके को गलत बताया है।
-
दूसरी तरफ, श्री रेड्डी का कहना था कि उन्हें मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा।
-
आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ और खुलासे देने को मिल सकते हैं।