-
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से बरी होने के बाद श्रीसंत ने अदालत के बाहर पत्रकारों से कहा,‘‘मैं इस समय बहुत खुश हूं और उम्मीद है कि जल्दी अभ्यास शुरू करूंगा। मुझे अभ्यास सुविधायें इस्तेमाल करने के लिये बीसीसीआई की इजाजत लेनी होगी ताकि मैं फिट होकर वापसी की कोशिश कर सकूं। ईश्वर की कृपा है।’’ (स्रोत-पीटीआई)
-
उसने कहा,‘‘मैं क्रिकेट खेलने के लिये ही पैदा हुआ हूं। मैं पहले एक क्रिकेटर हूं। बीसीसीआई का रवैया काफी सहयोगात्मक रहा है। केरल में टीसी मैथ्यू सर ने मुझे कहा कि एक बार यह सब खत्म हो जाये, फिर वह आगे का काम देखेंगे।" (स्रोत-पीटीआई)
-
श्रीसंत ने कहा, "एक क्रिकेटर के लिये इससे बुरा क्या हो सकता है कि वह स्टेडियम के पीछे खड़ा है और उसमें खेल नहीं सकता। मैने बहुत कुछ सहा है लेकिन वह अतीत की बात है। मैं अब आगे की सोच रहा हूं और अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहा।’’(स्रोत-पीटीआई)
-
एस श्रीसंत ने कहा कि वह चाहते थे कि उनकी बेटी जब उनका नाम गूगल करे तो एक क्रिकेटर के रूप में उन्हें जाने, एक आतंकवादी के रूप में नहीं। (स्रोत-पीटीआई)
-
श्रीसंत ने कहा,‘‘मेरी बेटी तीन महीने की है। जब वह बड़ी होकर मेरा नाम गूगल करेगी तो मैं चाहता हूं कि वह मुझे क्रिकेटर के रूप में पाये, आतंकवादी के रूप में नहीं। मैने जब दाउद इब्राहिम के साथ अपनी तस्वीर फ्लैश होते देखी तो मैं स्तब्ध रह गया। मैं हैरान था कि मैने ऐसा क्या कर दिया है।’’ (स्रोत-पीटीआई)