-

बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म नेक्ड के लिए सुर्खियों में हैं। इसके अलावा ‘Mantra’ के लिए भी चर्चा में है। हाल ही कल्कि ने एक नया फोटोशूट करवाया है। (Photo- sabyasachiofficial)
कल्कि के नए फोटोशूट को फोटो सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। (Photo- sabyasachiofficial) -
इन फोटोज में कल्कि गोल्डन लिबाज में नजर आईं। उनका यह लिबाज हैंंडमेड है। (Photo- sabyasachiofficial)
-
कल्कि का यह फोटोशूट भी आलिया की तरह बसंत ऋतु के फैशनेबल ट्रेंड को प्रमोट करने के लिए किया गया है।
बता दें कि इसी फोटोशूट के साथ कल्कि ने दिल्ली में ‘Mantra’ फिल्म के बारे में भी बताया। (Photo- sabyasachiofficial) -