-
एमटीवी के फेमस शो स्प्लिट्सविला सीजन 10 की विजेता नैना सिंह एक बार फिर स्मॉल स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। लेकिन इस बार वह स्टंट से अलग एक्टिंग का हुनर दिखाएंगी। खबरों की मानें तो नैना बहुत जल्द शुरू हो रहे रिएलिटी शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में दिखाई देंगी। वह इस शो में एक कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लेती नजर आएंगी। ये शो पिछले काफी समय से चर्चा में है। शो को निर्माता करण जौहर और निर्देशक रोहित शेट्टी जज करेंगे।
-
नैना इससे पहले स्प्लिट्सविला में स्टंट और प्लानिंग प्लॉटिंग का हुनर दिखा चुकी हैं। अब हव स्टार प्लस के अपकमिंग शो में एक्टिंग का जलवा दिखाएंगी।
-
खबरों की मानें तो इस शो में 20 कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे। इन प्रतिभागियों में नैना को चुन लिया गया है।
-
नैना मुरादाबाद की रहने वाली हैं। वह स्प्लिट्सविला के दौरान अपने को-कंटेस्टेंट बसीर के साथ रोमांस करती नजर आई थीं।
-
वहीं नैना के करीबी की मानें तो वह बॉलीवुड में कदम रखना चाहती हैं। इसलिए ये रिएलिटी शो उनके लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित होगा।
-
खबरों की मानें तो इस रिएलिटी शो का फॉरमेट कुछ-कुछ बिग बॉस की तरह ही होगा।
-
इस शो में भी सभी 20 कंटेस्टेंट्स को एक घर में बंद कर दिया जाएगा।
-
इस रिएलिटी शो के जरिए सभी प्रतिभागियों को डांस, फिटनेस, एक्टिंग व अन्य पर्सनेलिटी डवलेपमेंट के रूप में जज किया जाएगा।
-
इस शो को करन वाही और रित्विक धंजानी की जोड़ी होस्ट करती नजर आएगी। (All Photo Source: Instagram)