-
एमटीवी के फेमस रिएलिटी शो स्पिल्ट्सविला 10 की हॉट कंटेस्टेंट ऋतु जी इन दिनों अपने हॉट फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं। शो के दौरान बोल्ड बिंदास दिखने वाली ऋतु ने एक ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में वह पहले से भी ज्यादा बोल्ड नजर आ रही हैं। इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हुई हैं। जिनमें वह टॉपलैस नजर आ रही हैं। वहीं ऋतु की इस तस्वीर पर कोई उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई उनके इस अवतार से नाखुश है।
-
ऋतु की इस टॉपलेस फोटो पर कमेंट करते हुए कुछ इंस्टा यूजर्स ने उन्हें हॉट कहा है तो कुछ कह रहे हैं कि उन्हें ये उम्मीद नहीं थी। वह कुछ लोगों ने हदें पार करते हुए ऋतु को प्रॉस्टिट्यूट और पॉर्न स्टार तक कह डाला है।
-
ऋतु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब तक करीब 211 फोटो शेयर की हैं। उनको फॉलो करने वालों की भी कमी नहीं है। उन्हें करीब एक लाख दो हजार लोग फॉलो कर रहे हैं।
-
ऋतु का जन्म 22 मई 1993 को भोपाल में हुआ था। वह अब मुंबई में रहती हैं।
-
बहुत कम लोग जानते हैं कि ऋतु का पूरा नाम ऋतु जरबादे हैं। लेकिन वह लोगों के बीच ऋतु जी के नाम से ही फेमस हैं।
-
ऋतु स्पल्टिस्विला 10 में मिस्टर इंडिया का टाइटल जीत चुके आकाश चौधरी के साथ कनेक्शन बनाती नजर आई थीं।
-
वहीं आकाश के शो से बाहर होने के बाद वह आकिब के साथ भी पेयर करती दिखीं थीं।
-
वहीं ऋतु ने स्पल्टिस्विला 10 का हिस्सा रह चुके प्रियांक शर्मा और उनकी गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि इन दोनों का कभी कोई खास कनेक्शन था ही नहीं। दिव्या सिर्फ शो के लिए प्रियांक की पॉपुलेरिटी का इस्तेमाल कर रही थी। बता दें प्रियांक शर्मा इन दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रहे हैं। (All Photo Source: Instagram)