-
हॉलीवुड के पॉपुलर कपल और स्पाइडरमैन सीरीज के को-स्टार्स जेंडाया और टॉम हॉलैंड ने आखिरकार सगाई कर ली है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस खबर की पुष्टि सोमवार को हुई, जब जेंडाया को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने हाथ में एक बड़ा हीरा की अंगूठी पहने हुए देखा गया। (Photo Source: 82nd Annual Golden Globe Awards)
-
28 साल की जेंडाया ने रविवार रात रेड कार्पेट पर जब अपनी सगाई की अंगूठी के साथ शिरकत की, तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। फैंस और दर्शकों ने तुरंत अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि टॉम हॉलैंड ने छुट्टियों के दौरान जेंडाया को प्रपोज किया होगा। (Photo Source: 82nd Annual Golden Globe Awards)
-
स्पेशलिस्ट एंटरटेनमेंट पोर्टल TMZ की रिपोर्ट के अनुसार, टॉम और जेंडाया ने क्रिसमस के दौरान एक रोमांटिक और खास पल में सगाई की है। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम हॉलैंड ने जेंडाया को एक बहुत ही प्राइवेट और इमोशनल सेटिंग में प्रपोज किया। (Photo Source: @tomholland2013/instagram)
-
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सगाई जेंडाया के परिवार के घर में हुई, जहां केवल टॉम और जेंडाया मौजूद थे। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि टॉम ने इंगेजमेंट के लिए बहुत बड़ा शो प्लान नहीं किया था, लेकिन वो काफी इंटिमेट और रोमांटिक था। (Photo Source: @zendaya/instagram)
-
बता दें, टॉम हॉलैंड और जेंडाया की जोड़ी 2021 से साथ है। इन दोनों ने पहली बार ‘स्पाइडरमैन: होमकमिंग’ के सेट पर साथ काम किया था, और तभी से इनकी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। (Photo Source: @tomholland2013/instagram)
-
हालांकि, दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं। टॉम और जेंडाया आखिरी बार 2021 में ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ के प्रीमियर के दौरान रेड कार्पेट पर एक साथ नजर आए थे। उनकी जोड़ी को फैंस द्वारा खूब सराहा गया और यह जोड़ी अब सगाई के बाद और भी खास बन गई है। (Photo Source: @zendaya/instagram)
-
टॉम हॉलैंड इस साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में शामिल नहीं हुए, लेकिन जेंडाया वहां अपनी फिल्म ‘चैलेंजर्स’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन अ मोशन पिक्चर, म्यूजिकल और कॉमेडी’ कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थीं। ‘चैलेंजर्स’ टेनिस की दुनिया में एक लव ट्राएंगल की कहानी पर आधारित है, जिसमें जेंडाया ने ताशी डंकन का लीड रोल निभाया है। (Photo Source: @zendaya/instagram)
-
जेंडाया और टॉम हॉलैंड की सगाई की खबर सुनकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर खुशी जता रहे हैं। इस जोड़ी को प्यार और समर्थन मिल रहा है, और फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (Photo Source: @tomholland2013/instagram)
(यह भी पढ़ें: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के अलावा 2025 में ये स्टार किड्स करने जा रहे हैं डेब्यू)
