-
साउथ फिल्म सुपरस्टार विशाल ने हाल ही में सेंसर बोर्ड पर घूस लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अपनी फिल्म को पास कराने के लिए उन्हें सेंसर को रिश्वत देनी पड़ी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। (Source: @actorvishalofficia/instagram)
-
बता दें, विशाल साउथ इंडस्ट्री की कई तमिल भाषा की फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। उनका पूरा नाम विशाल कृष्ण रेड्डी है। (Source: @actorvishalofficia/instagram)
-
वह एक्टर होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी हैं। उनकी चेन्नई में अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी है जिसका नाम ‘विशाल फिल्म फैक्ट्री’ है। (Source: @actorvishalofficia/instagram)
-
विशाल का जन्म 29 अगस्त 1977 को फिल्म प्रोड्यूसर जी.के. रेड्डी के घर हुआ है। विक्रम और उनके पिता के अलावा उनके भाई विक्रम कृष्णा भी एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। (Source: @actorvishalofficia/instagram)
-
उनका परिवार नेल्लोर, आंध्र प्रदेश का रहने वाला है। विशाल ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई के डॉन बॉस्को मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से विजुअल कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। (Source: @actorvishalofficia/instagram)
-
विशाल ने फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1989 में तमिल फिल्म ‘जदिकेथा मूडी’ से डेब्यू किया था। वहीं साल 2004 में वह तमिल फिल्म ‘चेलामई’ में लीड रोल में नजर आए थे। (Source: @actorvishalofficia/instagram)
-
विशाल अब तक ‘संदाकोझी’, ‘थिमीरु’, ‘थामिरापरानी’, मलयालम फिल्म ‘खलनायक’, ‘इरुम्बु थिराई’ और ‘थुप्परिवालन 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। (Source: @actorvishalofficia/instagram)
-
बता दें, हाल ही में विशाल की साइंस फिक्शन फिल्म मार्क एंटनी रिलीज हुई है। 15 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से दोगुनी कमाई कर ली है। विशाल अब इस फिल्म को जल्द ही हिंदी में भी रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। (Source: @actorvishalofficia/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘गदर 2’ में सनी के बाद ‘एनिमल’ में बॉबी से इम्प्रेस हुईं ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा के बच्चों में दिखने लगी है मोहब्बत)