-
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स मौजूद हैं जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में जबरदस्त सफलता हासिल की। मगर कुछ ही फिल्मों में बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद उन्होंने अचानक किसी वजह से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और हमेशा के लिए गायब हो गए। (Source: Actor Abbas/Facebook)
-
ऐसे स्टार्स की लिस्ट तो लंबी है, लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं साउथ एक्टर अब्बास की, जो अब इस चकाचौंध भरी दुनिया को छोड़ चुके हैं। (Source: Actor Abbas/Facebook)
-
1996 में तमिल फिल्म ‘कधल देशम’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अब्बास का पूरा नाम मिर्जा अब्बास अली है। अब्बास तमिल के अलावा, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। (Source: Actor Abbas/Facebook)
-
‘कधल देशम’ के अलावा उन्होंने ‘पडायप्पा’, ‘कंडुकोंडिन कंडुकोंडिन, ‘थिरुट्टु पायले’, ‘मिननाले’ जैसी तमिल फिल्मों में नजर आए। वहीं बात करें अब्बास की हिंदी फिल्मों की तो उन्होंने ‘अंश’, ‘जिंदा दिल’, ‘दिल के पीछे पीछे’ और ‘वो लम्हें’ फिल्म में काम किया था। (Source: Actor Abbas/Facebook)
-
अब्बास ने अपने 18 साल के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी और खूब सुर्खियां बटोरीं। प्रीति झिंगयानी के साथ अब्बास का गाना ‘छुई मुई सी तुम लगती हो’ काफी हिट हुआ था। साल 2016 में उन्हें आखिरी बार मलयालम फिल्म ‘पचकल्लम’ में देखा गया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। (Source: @mirzaabbas.a/instagram)
-
दरअसल, अब्बास की जब तक फिल्में चल रही थीं तब तक कोई पेरशानी नहीं थी लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी। इस कारण उनके हाथ से कई अच्छे प्रोजेक्ट भी निकल गए। (Source: Actor Abbas/Facebook)
-
अब्बास ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कई फिल्मों में निकाले जाने के बाद वो काफी परेशान हो गए थे। इसकी वजह से उन्हें आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ा। एक बार तो उनके मन में आत्महत्या करने का विचार भी आया था। मगर फिर उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ने का निर्णय किया। (Source: Actor Abbas/Facebook)
-
एक्टर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि फिल्में छोड़ने के बाद वो भारत से न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए। उन्होंने कहा, “मैं परिवार के सात यहां आया था और नई जिंदगी में सैटल करने की कोशिश कर रहा था।” एक्टर ने कहा, “अगर कोई एक्टर भारत में फिल्म करने से ब्रेक लेता है, तो लोग ये देखने आते हैं कि वो क्या कर रहा है और कहां जा रहा है। लेकिन न्यूजीलैंड में कोई देखने वाला नहीं है और हर कोई अपने काम में बिजी है।” (Source: Actor Abbas/Facebook)
-
अब्बास ने कहा, “मैंने यहां आने के बाद अपने शुरुआती दिनों में पेट्रोल स्टेशन पर काम किया, जहां मैंने बाथरूम भी धोए। इसके बाद मैंने घरों में इंसुलेशन का काम किया और कंस्ट्रक्शन साइट पर भी काम किया। मैंने काफी दिनों तक बाइक मैकेनिक का भी काम किया है। वहीं, कॉल सेंटर में अलग-अलग पदों पर काम करने के बाद अब मैं एक क्वालिटी एनालिस्ट के तौर पर काम कर रहा हूं।” (Source: Actor Abbas/Facebook)
-
बता दें, अब्बास अली इन दिनों अपनी पत्नी और बच्चों के साथ न्यूजीलैंड में रह रहे हैं। साल 1997 में अब्बास ने फैशन डिजाइनर इरम हुसैन खान से शादी की दी। वहीं अब अब्बास और इरम दो बच्चो के माता-पिता हैं। (Source: Actor Abbas/Facebook)
(यह भी पढ़ें: महज 21 की उम्र में आलीशान घर की मालकिन बनीं जन्नत जुबैर, एक्ट्रेस ने खुद से खरीदा आशियाना)